कानपुर में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद शहरकाजी अब्दुल कुद्दूस का वीडियो सामने आय़ा है। सामने आए वीडियो में उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है। इसी के साथ कहा कि अब कोई भी गिरफ्तारी नहीं होगी।
कानपुर: जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा की घटना के बाद शहर काजी अब्दुल कुद्दूस का एक और वीडियो सामने आया है। सामने आए दूसरे वीडियो में उनके द्वारा शहरवासियों से शांति व्यवस्था की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि 3 जून को जो घटना हुई वह बच्चों ने दुकानें बंद की और जुलूस निकाला उसके बाद झगड़ा हो गया। जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। उसके बाद हमारे सामने बड़ा मसला है कि आपसी दिलोदिमाग को दुरुस्त रखना औऱ माहौल को दुरुस्त रखना। इंशाल्लाह अब कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। किसी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। यदि अब किसी के साथ कोई वाकया पेश आता है तो उसके लिए मैं हूं।
'शहरकाजी ने कहा- अपमान को कोई मामला नहीं'
कानपुर शहरकाजी ने आगे कहा कि प्रशासन से मुझे जो सम्मान पहले मिलता था वैसा ही अभी भी मिल रहा है। अपमान को कई मामला नहीं है। हमें पूरी इज्जत मिली हुई है। अगर किसी ने वक्ती तौर पर कुछ कहा भी तो हम उसे भूलकर अपने घर परिवार और कारोबार पर ध्यान दें। ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने गलत बात डाली है उससे परेशान होने की बात नहीं है। आप लोग मेरी अपील पर ध्यान दे अल्लाह चाहेगा तो सब कुछ ठीक होगा।
पुराने वीडियो के बाद माहौल बिगड़ने के थे आसार
गौरतलब है कि इससे पहले शहरकाजी अब्दुल कुद्दूस का एक और वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में उनके द्वारा कहा गया था कि अगर पुलिस एकतरफा कार्रवाई करती है और हमारे घरों पर बुलडोजर चलता है तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। हम सिर पर कफन बांधकर निकलेंगे। इसके बाद अब उनका दूसरी बयान सामने आया है जिसमें सभी से शांति व्यवस्था को लेकर अपील की गई है। माना जा रहा है कि शहरकाजी के पिछले बयान के बाद माहौल एक बार फिर से बिगड़ने के आसार थे ऐसे में ही उनके द्वारा यह वीडियो जारी कर लोगों से शांति की अपील की गई है।
फूफा के घर आया था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस की दबिश के दौरान खुद कनपटी पर मार ली गोली
रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप