कानपुर हिंसा के बाद पेट्रोल पंप के सीसीटीवी भी खंगाल रही पुलिस, बोतलों में आए पेट्रोल का लगाया जा रहा पता

कानपुर में हिंसा के बाद लगातार जांच जारी है। इस बीच उपद्रवियों के पास बोतलों में पेट्रोल कहां से आया इसको लेकर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम लगातार मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 5:24 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। एक और जहां कमिश्नरेट पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है, मामले में जिला प्रशासन भी बेहद गंभीर नजर आ रहा है। यहां 3 जून को उपद्रवियों द्वारा पथराव करने वालों के साथ में पेट्रोल बम फेंककर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया गया था। पेट्रोल बम के लिए बोतलों में पेट्रोल कहां से आया इस बात की जांच भी जारी है। मामले में शहर के डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप से उपद्रवियों ने बोलतों से पेट्रोल खरीदा था। 

पेट्रोल बोतल में ले जाने का वीडियो कैद 
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कई संदिग्धों द्वारा बोतल से पेट्रोल ले जाने का वीडियो कैद है। जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि बोतल में पेट्रोल बेचने को लेकर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि इसके बावजूद पंप मालिक ने कई युवाओं को बोतलों में पेट्रोल बेचा। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले पेट्रोल पंप को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कब्जे में लेकर कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दिया है। 

Latest Videos

उपद्रवियों को चिन्हित कर हो रही कार्रवाई
डीवीआर में कैद वीडियो को निकलवा पुलिस और एसआईटी की टीम इस बात की तस्दीक करेगी कि बोतलों में किन लोगों के द्वारा पेट्रोल लिया गया। इसके बाद उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार घटनास्थल के पास जितने भी पेट्रोल पंप हैं उन सभी की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

कानपुर में हिंसा को भड़काकर लखनऊ चले गए थे आरोपी, यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण

कानपुर में दंगाइयों को यूपी पुलिस ने सिखाया सबक, यूपी की जनता बोली- बाबा का बुलडोजर सब पर कार्रवाई करेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व