
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और मार्क्स अपलोडिंग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने की अंतिम तैयारियों में लगा हुआ है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी तारीखों का ऐलान हो सकता है।
बनाए रहे वेबसाइट पर नजर
सामने आ रहे अपडेट्स के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। परिणाम घोषित होने की तिथि सामने आने के बाद उस दिन वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकेगा। हालांकि इस तिथि के आधिकारिक ऐलान और रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखनी होगी। आपको बता दें कि इस साल लगभग 47 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। इसमें 27.8 लाख छात्र कक्षा 10 और 24.1 लाख छात्र कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की कुल संख्या 52 लाख थी। परीक्षा मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 मई तक पूरी कर ली गई थी।
ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
एसएमएस से भी जान सकेंगे परिणाम
परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए अपने मोबाइल फोन से UP10 या UP12 और रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिए आपको प्राप्त हो सकेगा।
यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान
यूपी बोर्ड छात्रों को मिल सकती है बड़ी राहत, वेबसाइट समेत इस आईडी पर भी देख सकते है रिजल्ट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।