
आजमगढ़: अखिलेश यादव की ओर से खाली की गई सीट आजमगढ़ पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार सियासी गर्मी बढ़ रही है। सपा की ओर से इस सीट को लेकर कई नाम सामने आए। हालांकि आखिरकार फैसला लिया गया और मुलायम परिवार के सदस्य को ही यहां से प्रत्याशी बनाया गया। आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव उपचुनाव लड़ेंगे। रिपोर्टस की मानें तो धर्मेंद्र यादव को यहां से उपचुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया गया है। इसके बाद वह सोमवार को पहुंचकर नामांकन भी दाखिल करेंगे।
आजमगढ़ सीट के लिए कई नाम चर्चाओं में रहे
गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के नाम को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू के पुत्र सुशील कुमार आनंद, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक रमाकांत यादव का नाम भी चर्चाओं में रहा। नेतृत्व लगातार इस सीट को लेकर मंथन में लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि जनपद के कई नेताओं को इस सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद अब धर्मेंद्र यादव यहां से नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की पुष्टि जिलाध्यक्ष की ओर से कर दी गई है।
सपा नहीं गंवाना चाहती है अपना गढ़
आजमगढ़ संसदीय सीट शुरुआत से ही सपा के कब्जे में रही है। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। यह सीट सपा के लिए काफी खास है। लिहाजा इस सीट को पार्टी खोना नहीं चाहती है। ऐसे में इस सीट पर धर्मेंद्र यादव को चुनाव में उतारा जा रहा है। इसके बाद सोमवार को धर्मेंद्र यादव वहां पहुंचकर नामांकन भी करेंगे। नामांकन के दौरान कई अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिल सकती है।
कानपुर में हिंसा को भड़काकर लखनऊ चले गए थे आरोपी, यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।