उदयपुर घटना के बाद पहली जूमे की नमाज पर अलर्ट हुई यूपी पुलिस, 159 पीएसी कंपनियां की हुईं तैनाती

उत्तर प्रदेश में जूमे की नमाज के बाद शुरू हुआ विरोध इस बार भी कोई बड़ा रूप न ले, इसे लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। उदयपुर की घटना के बाद पड़ रही पहली जूमे की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय से यूपी पुलिस को खास निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें प्रदेश के संवेदनशील जिलों में सख्ती के साथ विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है। 
 

लखनऊ: दो दिन पहले राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पक्ष में पोस्ट लिखने से आहत हुए दो लोगों ने दर्जी कन्हैयालाल (Kanahiya Lal) की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी, घटना के बाद से देश के अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी दोनों आरोपियों को सजा देने के नाम पर भारी विरोध हुआ। इसी मामले को लेकर बीते दिनों उत्तर प्रदेश में जूमे की नमाज के बाद शुरू हुआ विरोध इस बार भी कोई बड़ा रूप न ले, इसे लेकर यूपी पुलिस (UP Police) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। उदयपुर की घटना के बाद पड़ रही पहली जूमे की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय (DGP headquarter) से यूपी पुलिस को खास निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें प्रदेश के संवेदनशील जिलों में सख्ती के साथ विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है। 

पीएसी की 159 कंपनियां की गईं तैनात
घटना के बाद पड़ने वाले पहले शुक्रवार को होने वाली जूमे नमाज सौहार्दपूर्ण रहे इसके लिए यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रदेश में 159 कंपनी पीएसी उपलब्ध कराई गई है। इसे अलावा जिला स्तर की फोर्स को भी ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस के अफसरों को  धर्मगुरुओं से बातचीत करके सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

Latest Videos

प्रदेश की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ घटना से संबंधित वीडियो या तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था में जो भी बाधा डालेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


कानपुर में जगन्नाथ यात्रा और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?