सार

कानपुर में जुमे की नमाज और जगन्नाथ यात्रा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी भी प्रकार की हिंसा न होने के लिए खास इंतजाम किए गए है। पुलिस जमीन से लेकर आसमान तक हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में तीन जून को बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क इलाके में भड़की हिंसा के बाद से ही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस बहुत ज्यादा सतर्करता बरत रही है। जिले में ऐसी हिंसा दोबारा न होने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर जुमे की नमाज और जगन्नाथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी समेत पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। हर गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं प्रशासन ने जमीन से लेकर आसमान तक नजर बनाए रखने का खास प्रंबंध कर रखा है।

4000 पुलिसकर्मियों की फोर्स है तैनात 
कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा के मुताबिक 8 ड्रोन कैमरा से इमारतों की निगरानी होगी। तो वहीं दूसरी ओर 4000 पुलिसकर्मियों की फोर्स बेकनगंज के आसपास के इलाकों में तैनात की गई है। इसके अलावा 2500 युवा पुलिस मित्र के साथ 1800 सिविल डिफेंस के वार्डन सुबह से ही तैनात हो गए है। साथ ही पुलिस आयुक्त व ज्वाइंट पुलिस आयुक्त नोटपैड के माध्यम से ड्रोन कैमरे के वीडियो पर नजर रखेंगे। जुमे की नमाज और जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन सुरक्षा को लेकर गुरुवार की साम को भी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में फुट पेट्रोलिंग की गई और सभी से शांति सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की गई। 

भ्रामक पोस्ट की सूचना पुलिस को दी जाए
इतना ही नहीं लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट डालने, शेयर या लाइक करने से बचने की हिदायत दी गई है। साथ ही कहा गया है कि किसी भी तरह के भ्रामक या विवादित पोस्ट की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। खासकर उदयपुर में हेट किलिंग के बाद पुलिस और ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर में दरजी कन्हैयालाल की हत्या के तार भी कानपुर जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस अलर्ट मोड पर है। जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस ने एनआईए से संपर्क साधा है और जुमे की नमाज के बाद कमिश्नरेट पुलिस दावते इस्लामी के मरकज समेत सरताज के आवास पर छापेमारी कर सकती है। 

यूपी में कई विभागों में ताबड़तोड़ तबादले, सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी इधर से उधर, देखिए पूरी सूची

सीएम योगी कराएंगे देवरिया के बेटे का इलाज, सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद लिया संज्ञान