अग्निपथ विरोध: यूपी से बिहार जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर, दीन दयान जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Published : Jun 17, 2022, 08:38 AM IST
अग्निपथ विरोध: यूपी से बिहार जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर, दीन दयान जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

सार

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के तमाम जिलों में बवाल और आगजनी को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में एक दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा 23 जून तक जीआरपी पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के दीन दयाल जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना जो सेना में भर्ती को लेकर है, उसका देश भर में विरोध हो रहा है। बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में बेहद आक्रोश है। इसी कारणवश युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया। इसी क्रम में भभुआ, छपरा समेत कई जगहों पर आगजनी की घटना भी सामने आई है। जिसका सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इसलिए यूपी के दीन दयान जंक्शन यानी डीडीयू से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेने खड़ी हो गई है। वहीं डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बिहार जाने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा असर
बता दें कि बुधवार को बिहार के तमाम जिलों में बवाल व आगजनी के चलते दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें खड़ी हो गई है। जिसमें बिहार की ओर जाने वाली डाउन 12362 भागलपुर एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस,  15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस शमिल है। इतना ही नहीं इन सबके अलावा अप की भी करीब आधा दर्जन ट्रेने भी खड़ी है। 

जीआरपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
युवाओं द्वारा रेलवे को निशाना बनाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके चलते दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्टेशन के अंदर आने जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इतना ही नहीं स्टेशन आने वाले सभी लोगों को चेकिंग के बाद ही इंट्री दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर छात्रों के विरोध और भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिसके बाद 23 जून तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।

जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतज़ाम, एडीजी और धर्मगुरुओं ने की बड़ी अपील

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म