अग्निपथ विरोध: यूपी से बिहार जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर पड़ा असर, दीन दयान जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के तमाम जिलों में बवाल और आगजनी को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में एक दर्जन ट्रेनों पर असर पड़ा है। इतना ही नहीं स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा 23 जून तक जीआरपी पुलिसकर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 3:08 AM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश के दीन दयाल जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना जो सेना में भर्ती को लेकर है, उसका देश भर में विरोध हो रहा है। बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में बेहद आक्रोश है। इसी कारणवश युवाओं ने रेलवे को निशाना बनाया। इसी क्रम में भभुआ, छपरा समेत कई जगहों पर आगजनी की घटना भी सामने आई है। जिसका सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है। इसलिए यूपी के दीन दयान जंक्शन यानी डीडीयू से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेने खड़ी हो गई है। वहीं डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बिहार जाने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा असर
बता दें कि बुधवार को बिहार के तमाम जिलों में बवाल व आगजनी के चलते दीनदयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें खड़ी हो गई है। जिसमें बिहार की ओर जाने वाली डाउन 12362 भागलपुर एक्सप्रेस, 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 20802 नई दिल्ली-मगध एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस,  15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस शमिल है। इतना ही नहीं इन सबके अलावा अप की भी करीब आधा दर्जन ट्रेने भी खड़ी है। 

Latest Videos

जीआरपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द
युवाओं द्वारा रेलवे को निशाना बनाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके चलते दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्टेशन के अंदर आने जाने वाले रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इतना ही नहीं स्टेशन आने वाले सभी लोगों को चेकिंग के बाद ही इंट्री दी जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर छात्रों के विरोध और भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिसके बाद 23 जून तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।

जुमे की नमाज से पहले ड्रोन से हो रही निगरानी, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन की ओर से खास इंतज़ाम, एडीजी और धर्मगुरुओं ने की बड़ी अपील

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!