अलीगढ़ में अग्निपथ स्कीम को लेकर मचे बवाल के बीच चला पुलिस का हंटर, उपद्रवियों पर हुआ बड़ा एक्शन

'अग्निपथ' भर्ती स्कीम से नाराज नौजवानों की आड़ में अलीगढ़ में अशांति पैदा करने की कोशिश को शुक्रवार को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल कर दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 5:36 AM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में अग्निपथ स्कीम को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद इस स्कीम को लेकर अलीगढ़ में भी अशांती पैदा करने की पूरी तरह से कोशिश की गई थी। लेकिन, एसएसपी के एक्टिवनेस को देखते हुए अलीगढ़ में बवाल होने से बच गया।  जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल कर दी गई है, फ्लैग मार्च भी किया गया है। उन्होंने कहा कि टप्पल क्षेत्र को 4 जोन 8 सेक्टर में बांटा गया है, अतिरिक्त पुलिस बल भी प्राप्त हुआ है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं।'

संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
बता दें कि अलीगढ़ में अग्निपथ को लेकर बवाल काटने वाले उपद्रवीयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसी को लेकर अलीगढ़ एसएसपी ने कहा, '30 संदिग्ध उपद्रवी को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। पुलिस के द्वारा संगीन धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया जा रहा है। यदि कोई निजी व्यक्ति भी तहरीर देता है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर है। कोचिंग संचालक, बाहरी तत्व, और स्थानीय पार्टीबंदी से ओत-प्रोत लोगों पर साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं।'
 
अलीगढ़ में शांती का माहौल- एसएसपी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बाताया कि 'जनपद अलीगढ़ में आज उपद्रव की जो सूचना प्राप्त हुई थी, उसे फर्स ने कंट्रोल में कर लिया है। पूरे क्षेत्र में शांति है और जगह-जगह फ्लैग मार्च भी कराया जा रहा है। वे प्रतियोगी नहीं थे। उन्हें भड़काने वाले उपद्रवी तत्वों, जिनमें कुछ लोकल भी थे और बाहरी भी थे, उनको चिन्हित किया जा रहा है और लगभग कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इस समय यहां पूर्ण शांति है और सभी टीमें अपना काम कर रही हैं।'

Latest Videos

बलिया: अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू, ट्रेन में तोड़फोड़ करने वाले 109 लोग भेजे गए जेल

'अग्निपथ' योजना के विरोध में बलिया में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

'अग्निपथ' विरोध: प्रदर्शन की आड़ में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंक दी दारोगा की कार

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद