आगरा: ड्राइवर को नींद आते ही टैंकर से टकराई यात्रियों से भरी बस, दो की मौत, दर्दनाक मंजर देख मची चीख-पुकार

यूपी के आगरा में कानपुर से वापस आ रही बस आगे जा रहे टैंकर से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कंडक्टर समेत एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हो गया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2022 4:26 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस एक टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में बस कंडक्टर समेत एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। वहीं 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि कानपुर से 35 सवारियों को लेकर बस आगरा वापसी कर रही थी। वहीं झपकी आने के कारण बस ड्राइवर आगे जा रहे टैंकर को देख नहीं पाया। जिसके चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बता दें कि यह हादासा आगरा-कानपुर हाईवेके कुबेरपुर के पास हुआ है। सीओ रवि कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर कानपुर से रात में बस लेकर चला था। थके होने के कारण उसे नींद आ गई। इससे पहले यात्रियों ने फिरोजाबाद से पहले दो जगह बस रुकवा ली थी। वहीं बताया जा रहा है कि यात्रियों ने बस रुकवा कर ड्राइवर को थोड़ी देर आराम करने के लिए भी कहा था। थोड़ी देर रुकने के बाद वह फिर बस लेकर चल पड़ा। जिसके थोड़ी देर बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि कि बस में सवार कुछ यात्री सीट के नीचे फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। 

Latest Videos

अधिकारियों की लापरवाही की खुली पोल
इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे का शिकार हुए कुछ यात्रियों का कहना है कि कुछ ही देर में बस वाटर वर्क्स पहुंचने वाली थी। इस दौरान बस में सवार कुछ यात्री सो रहे थे। आचानक से जोर का झटका लगने के साथ एक तेज आवाज आई। किसी को पता ही नहीं चल पाया कि पल भर में क्या हो गया। वहीं इस हादसे में रोडवेज के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली बस पर दो चालकों को होना चाहिए। ऐसे में अगर बस में दो चालक नहीं हैं तो 8 घंटे आराम करने के बाद वापसी होनी चाहिए। लेकिन अधिकारियों के दबाव के कारण एक चालक लगातार ड्यूटी कर रहा है। 

आगरा: रिश्तेदारों के साथ दीवार चढ़कर किशोरी को घर से किडनैप कर ले गया दबंग, पुलिस ने भी दिखाई लापरवाही

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान