महिलाओं को फोन कर परेशान कर रहा था सिपाही, मना करने पर गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

Published : Dec 28, 2022, 11:31 AM ISTUpdated : Dec 28, 2022, 11:32 AM IST
महिलाओं को फोन कर परेशान कर रहा था सिपाही, मना करने पर गोली मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

सार

यूपी पुलिस के एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगा है। सिपाही के द्वारा महिलाओं को फोन कर परेशान किया जा रहा था और बात न करने पर गोली मारने और परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी। 

फिरोजाबाद: जनपद में तैनात एक सिपाही पर महिलाओं को परेशान करने का आरोप लगा है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि सिपाही अश्लील बातें करता है। वहीं आरोपी परिवार के लोगों को भी फर्जी मुकदमें में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देता था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

फोन करने से मना करने पर अभद्रता 
शाहगंज निवासी पीड़ित ने बताया कि उसके परिवार में तीन महिलाओं को फोन कर सिपाही शिशुपाल अश्लील बाते करता है। जब महिलाओं ने सिपाही को फोन करने से मना किया तो वह अभद्रता करने लगा औरगोली मारने की धमकी दी। सिपाही ने इसके बाद महिला के परिजनों को मादक पदार्थों की तस्करी में जेल भेजने की भी धमकी दे डाली। इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने इस प्रकरण में पुलिस चौकी और एसएसपी ऑफिस में भी शिकायत पत्र दिया है। हालांकि कहीं से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी शिशुपाल पूर्व में थाना शाहगंज में तैनात था। वहां भी उसने ऐसी ही हरकत की थी। आरोपी सिपाही इस समय फिरोजाबाद में तैनात है। 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी 
मामले को लेकर थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर छेड़छाड़, धमकी समेत आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी सिपाही फिरोजाबाद में तैनात है। जल्द ही मामले में साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिजनों का कहना है कि अब उन्हें लग रहा है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा। हालांकि सिपाही की ओर से दी गई धमकियों के बाद से परिजन काफी डरे हुए हैं। 

लखीमपुर खीरी: लड़की को लेकर फरार हुए गए दारोगा जी, फजीहत के बाद पुलिस विभाग ने लिया बड़ा एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी