आगरा: चीन से लौटे युवक में हुई कोरोना की पुष्टि, ताजनगरी में निकला पहला केस

यूपी के आगरा में चीन से वापस लौटे 40 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें कि कोरोना का आगरा में पहला केस मिला है। कोविड रिपोर्ट के पॉजिविट आने के बाद रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2022 9:13 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी यानि की आगरा में कोरोना का पहला केस मिला है। बता दें कि चीन से वापस आए युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक चीन से वापस आया था। जिसके बाद एक निजी लैब में 40 वर्षीय युवक ने कोरोना की जांच कराई थी। युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद युवक के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। आगरा के शाहगंह में रहने वाला 40 वर्षीय युवक चीन गया था। जिसके बाद वह बीते 23 दिसंबर को वापस आया था। 

कोरोना संक्रमित के घर पहुंची RRT टीम 
रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग को मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर फौरन रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर पर भेजा गया। बता दें कि इस दौरान युवक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के घर आरआरटी टीम पहुंच गई है। विदेश से वापस आने वाले लोगों पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी। वहीं वापस आए लोगों को होम आइसोलेट किया जाएगा। अगर इस दौरान सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण मिलने पर उसकी कोरोना जांच कराई जाएगी। 

Latest Videos

KGMU भेजा जाएगा सैंपल
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि तमाम लोग नए साल पर विदेश घूमने जाते हैं। वहीं इस दौरान कारोबार के सिलसिले में विदेश जाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इन लोगों पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी और होम आइसोलेट किया जाएगा। जिससे कि दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। एसएन सहित प्राइवेट लैब की जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को लखनऊ के केजीएमयू में भेजा जाएगा।

कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट, ताज आने वाले विदेशी पर्यटकों को नई व्यवस्था का करना होगा पालन

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
रांची में 'जावा' के साथ हुआ PM Modi का स्वागत, बताया दिलचस्प किस्सा