आगरा में नशेबाज दबंगों ने बुजर्ग दंपती को लोहे की रॉड से पीटा, घर के बाहर ऐसी हरकतें न करने को किया था मना

Published : Sep 04, 2022, 11:24 AM IST
आगरा में नशेबाज दबंगों ने बुजर्ग दंपती को लोहे की रॉड से पीटा, घर के बाहर ऐसी हरकतें न करने को किया था मना

सार

यूपी के जिले आगरा में शराब पीकर घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे दबंगों का विरोध करना सीनियर सिटीजन्स को भारी पड़ गया। दबंगों ने बुजुर्ग दंपती को लोहे की रॉड से खूब पीटा। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में नशेबाज दबंगों को घर के बाहर अभद्रता करने पर बुजुर्ग दंपति का मना करना भारी पड़ गया। रोजाना घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे दबंगों का विरोध करने पर घर से बुजुर्ग महिला को खींचकर बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं पत्नी को बचाने गए पति को भी आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी थी लेकिन उससे पहले कुछ आरोपी युवक भाग गए और कुछ ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घर के बाहर कर रहे थे अभद्र हरकतें
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना सिकंदरा के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 14 में रहने वाली महिला मुकेश कुमारी का है। 61 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उनके घर के बाहर गाली-गलौज करने वाले आठ से दस युवकों को उनके पति संजेश ने घर के बाहर अभद्र हरकतें करने से मना किया और कहा कि कहीं और जाकर करें। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए पर कुछ वहीं रूककर उनके साथ मारपीट किए।

आरोपियों ने लोहे की रॉड से पीटा
पीड़िता मुकेश कुमारी ने बताया कि उनके घर के बाहर रोजाना लड़के शराब पीकर घंटों खड़े होते थे। इतना ही नहीं इस दौरान वह गाली-गलौज भी करते थे। बीती रात पति ने जब गाली देने से मना किया तो ज्यादातर युवक ऑटो में बैठकर भाग गए लेकिन वहां पर स्थानीय निवासी अंकित, पंकज, मनोज उर्फ चींटा और राहुल पुत्र थान सिंह ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सिर्फ यहीं नहीं आरोपी युवकों ने अचानक उन्हें घर से बाहर खींच लिया और सरेआम लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी को बचाने के लिए पति आए तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा और इस दौरान उनके गले से सोने का मंगलसूत्र भी गले से गायब हो गया। 

दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बुजुर्ग महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा घटना का वीडियो भी इस मामले की जांच में शामिल किया गया है और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते है जब दबंग अपने दबंगई किसी न किसी के साथ दिखाते हुए मारपीट करते है। शराब के नशे में धुत्त युवकों ने बुजुर्ग दंपति को ही पीट डाला।

मेरठ: दो दिन से पीछा कर रहे सिरफिरे युवक ने विवाहिता को दी धमकी, बोला- तेरी मौत निश्चित है...जानें पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!