किसानों ने ट्रंप के सामने ताज में आत्मदाह करने की दी चेतावनी, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

Published : Feb 20, 2020, 01:33 PM IST
किसानों ने ट्रंप के सामने ताज में आत्मदाह करने की दी चेतावनी, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को ताज का दीदार करने ताज नगरी पहुंचेंगे। इससे पहले आगरा के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतें दूर नहीं की गईं तो वो ट्रंप के सामने ताज महल में आत्मदाह करेंगे।  

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को ताज का दीदार करने ताज नगरी पहुंचेंगे। इससे पहले आगरा के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतें दूर नहीं की गईं तो वो ट्रंप के सामने ताज महल में आत्मदाह करेंगे।

क्या है पूरा मामला 
बुधवार को विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां पहुंचे किसानों ने नहर में पानी से लेकर बिजली तक की समस्या को लेकर गुस्सा जाहिर किया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला हो या एनटीपीसी में घोटाला। सभी मामले लंबित पड़े हैं। ऐसे में किसान दिवस का कोई मतलब नहीं बनता। यही हाल रहा तो हम 24 फरवरी को ट्रंप के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे।

किसानों को हो रही परेशानी
किसान नेता चौधरी रामवीर ने कहा, मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। नहरों में पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है। गांवों में 6-7 घंटे ही बिजली दी जा रही है। किसानों को खेती करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीडीओ जे रीभा ने कहा, किसानों की समस्याएं प्राथमिकताएं से हल करवाई जाएंगी। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या