किसानों ने ट्रंप के सामने ताज में आत्मदाह करने की दी चेतावनी, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को ताज का दीदार करने ताज नगरी पहुंचेंगे। इससे पहले आगरा के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतें दूर नहीं की गईं तो वो ट्रंप के सामने ताज महल में आत्मदाह करेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 8:03 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को ताज का दीदार करने ताज नगरी पहुंचेंगे। इससे पहले आगरा के किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायतें दूर नहीं की गईं तो वो ट्रंप के सामने ताज महल में आत्मदाह करेंगे।

क्या है पूरा मामला 
बुधवार को विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया था। जहां पहुंचे किसानों ने नहर में पानी से लेकर बिजली तक की समस्या को लेकर गुस्सा जाहिर किया। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा, किसानों की शिकायतों में जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल घोटाला हो या फिर लेदर पार्क में जमीन अधिग्रहण को लेकर अनियमितताओं का मामला हो या एनटीपीसी में घोटाला। सभी मामले लंबित पड़े हैं। ऐसे में किसान दिवस का कोई मतलब नहीं बनता। यही हाल रहा तो हम 24 फरवरी को ट्रंप के सामने ताजमहल में प्रदर्शन करके आत्मदाह करेंगे।

Latest Videos

किसानों को हो रही परेशानी
किसान नेता चौधरी रामवीर ने कहा, मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। नहरों में पानी न पहुंचने से सिंचाई में परेशानी हो रही है। गांवों में 6-7 घंटे ही बिजली दी जा रही है। किसानों को खेती करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीडीओ जे रीभा ने कहा, किसानों की समस्याएं प्राथमिकताएं से हल करवाई जाएंगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व