आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रक से हुई कार की भीषण भिड़ंत से मातम में बदली खुशियां, 4 की मौत, दूल्हा समेत 9 लोग घायल

यूपी के आगरा में शनिवार सुबह कौरई टोल प्लाजा के पास जयपुर हाईवे के पास एक भीषण हादसा हो गया। बारातियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। बताया गया है कि ट्रक द्वारा ओवरटेक किए जाने पर हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2022 6:58 AM IST / Updated: Dec 03 2022, 03:51 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी कार ट्रक से टकरा गई। बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी अंतर्गत कौरई टोल प्लाजा के पास जयपुर हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के राजसमंद से लोग ट्रैवलर गाड़ी कर के पटना में शादी समारोह में जा रहे थे।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के रहने वाले नैनाराम की शादी पटना के बिहार में थी। शादी में शामिल होने के लिए नैनाराम के घरवाले बिहार जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी में परिवार के 11 लोगों के अलावा दो ड्राइवर भी थे। वहीं शनिवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास गाड़ी आगरा के फतेहपुर सीकरी स्थित कौरई टोल प्लाजा के पास पहुंची। इस दौरान ट्रक ने गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे कि ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूल्हे के परिजन पैमाराम, हेमराम, तारा देवी और चालक प्रवीण ने मौके पर दम तोड़ हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। बताया जा रहा है कि दूल्हा नैनाराम की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Latest Videos

पुलिस मामले की कर रही जांच
वहीं कमलेश, लोकेश, जगदीश, नरेंद्र लक्षमण और प्रकाश का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वहीं ट्रोल प्लाजा प्रबंधक मनीष रंजन ने बताया कि हादसे के बाद घायल कार में फंसे हुए थे। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर फरार हो गया। वहीं दुल्हन पक्ष के लोग जो बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे इस खबर ने उन्हें भी झझकोर कर रख दिया है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन भी आगरा पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

'अब वो मेरे लायक नहीं रही...' पति ने पहले तोड़ी कमर की हड्डी, फिर ससुराल पहुंचकर दिया तीन तलाक

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel