सड़कों से हटाई जा रही धूल, दीवारों पर हो रही पेंटिंग...ट्रंप के स्वागत की कुछ ऐसी हो रही तैयारी

Published : Feb 21, 2020, 06:46 PM ISTUpdated : Feb 21, 2020, 06:58 PM IST
सड़कों से हटाई जा रही धूल, दीवारों पर हो रही पेंटिंग...ट्रंप के स्वागत की कुछ ऐसी हो रही तैयारी

सार

24 फरवरी को ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयारियों जोरों पर है। यूपी पुलिस ने अपना सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है। उनकी सुरक्षा में 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 10 कंपनी पीएसी के साथ ही एनएसजी और एटीएस की टीमें सड़क से लेकर छतों तक चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी। वहीं, शहर को सजाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है।

आगरा (Uttar Pradesh). 24 फरवरी को ताज दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए तैयारियों जोरों पर है। यूपी पुलिस ने अपना सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है। उनकी सुरक्षा में 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 10 कंपनी पीएसी के साथ ही एनएसजी और एटीएस की टीमें सड़क से लेकर छतों तक चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी। वहीं, शहर को सजाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है।



एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया, ताजमहल से एयरपोर्ट के बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है।



अमेरिकी टीम सैटेलाइट से भी निगरानी करेगी। ट्रम्प जहां से भी गुजरेंगे वहां के मोबाइल ऑटोमेटिक बन्द हो जाएंगे। ट्रम्प के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां करेंगी।



ताजमहल में थोड़ी थोड़ी दूर पर लंगूरों को भी तैनात किया जा रहा है। ताकि कोई बंदर ट्रंप के काफिले के सामने न आ जाए। वहीं, 24 फरवरी को सुबह 11 बजे के बाद वीआईपी के रूट पर किसी भी तरह की भारी धातु की वस्तु नहीं जा सकेगी।

एयरपोर्ट से ताजमहल के सफर में पड़ने वाले वीवीआईपी मॉल रोड की दीवारों पर जगह-जगह राधे-राधे ट्रंप और जय श्रीकृष्ण ट्रंप लिखा गया है।



पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फोटो भी दीवारों पर उतारे जा रहे हैं।



ट्रम्प के अभूतपूर्व स्वागत में जुटी ताजनगरी में जबर्दस्त उत्साह के बीच दीवारें अब राधे-राधे ट्रम्प बोलेंगी।

आगरा प्रशासन ने सैकड़ों कर्मियों को सड़क से धूल-मिट्टी हटाने के काम में लगा दिया है। जितने भी बोर्ड लगे हैं, सभी की सफाई कर उन्हें चमकाया जा रहा है।



रोड जरा सा भी ऊंची-नीची होने पर उसे फिर से बनाया जा रहा है। ट्रंप के साथ साथ दीवारों पर मोदी की तस्वीरें भी बनाई जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर
UP : ऐसा क्या हुआ जो जल्लाद बन गया चहेता बेटा, बेरहमी से की माता-पिता की हत्या