युवती ने मां समेत भाई-बहन पर गलत काम करने का लगाया आरोप, पुलिस ने लड़की को लेकर बताया हैरान करने वाला सच

यूपी की ताजनगरी आगरा में युवती ने मां समेत भाई-बहन पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि युवती पहले भी वीडियो बनाकर वायरल कर चुकी है और इस वजह से दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा चुके हैं। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा से एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें युवती घरवालों पर जबरन गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगा रही है। इतना ही नहीं युवती ने घर में जुआ, सट्टा होने से लेकर चोरी की बाइक रखने तक की बात बोली है। इसके अलावा जब वह पुलिस से शिकायत करती है तो पुलिस उसे जबरन घर वापस भेज देती है। शनिवार की रात उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का भी प्रयास किया गया है।

पुलिस कई बार दोनों पक्षों को समझाकर भेज चुकी है घर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के एत्माददौला क्षेत्र की युवती ने वीडियो बनाया है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजकुमार का कहना है कि युवती का परिवार से विवाद होता रहता है। पारिवारिक मामला होने की वजह से पुलिस कई बार दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि युवती बार-बार इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देती है। लेकिन एक बार फिर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस टीम को भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest Videos

युवती के गायब होने पर घरवालों ने दर्ज की थी गुमशुदगी
युवती को लेकर पुलिस का कहना है कि वह बालिग है और उसकी एक युवक से दोस्ती है। फोन पर युवक से बात करने पर परिवार में लड़ाई होती है। इसके अलावा कई बार युवती घर से बिना बताए जा चुकी है और उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करा चुके हैं। उसके बाद युवती घर वापस आ गई है। वीडियो में युवती ने सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा द्वारा बातचीत के बाद घर जाने से मना करने पर पीटने का आरोप लगाया है। इस बात को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि युवती और उसके घरवालों की सीओ के द्वारा काउंसलिंग की गई थी। उसके बाद दोनों की सहमति से उन्हें घर भेज गया था। 

सुरक्षित स्थान पर रखने को लेकर सीओ ने बोली बात
सीओ ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि युवती घर से भागने के बाद हर बार इसी तरह आरोप लगाती है। इस पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी राजकुमार का कहना है कि वीडियो की जानकारी हुई है और पुलिस टीम को भेजा। आगे उनका कहना है कि युवती बालिग है और अगर वो घर में नहीं रहना चाहेगी तो किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल वीडियो वायरलकरने वाले युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

आजम खां के बाद इरफान पर भी कस रहा शिकंजा, मेडिकल कॉलेज कांड के मुकदमों को खोलने की तैयारी में मिला ये सुराग

प्रेमिका और पत्नी के गम में बुझे मेरठ के 2 घरों का चिराग, मामूली सी बात पर उठाया ऐसा कदम

KBC जैसी हॉट सीट पर बच्चों से होते है सवाल-जवाब, UP के प्राइमरी स्कूल में चलता है 'कौन बनेगा सैकड़ापति'

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य