ताजमहल के बंद कमरों की जांच को लेकर जानिए क्या है इतिहासकारों का मानना

ताजमहल के बंद कमरो की जांच का मुद्दा इन दिनों खासा चर्चाओं में है। हालांकि इतिहासकार भी इसी पक्ष में हैं कि इन कमरों की जांच की जानी चाहिए। उनका कहना है कि अगर जांच से मन की शंका दूर होती है तो इसमें हर्ज ही क्या है। 
 

आगरा: ताजमहल के 22 बंद कमरों की जांच को लेकर उच्च न्यायालय में दायर याचिका इन दिनों खासा चर्चाओं में हैं। इतिहासकारों के बीच भी इसको लेकर विमर्श जारी है। इतिहासकार व साकेत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. महेंद्र पाठक की ओर से सवाल उठाए गए हैं कि आखिर ताजमहल के 22 कमरों में ऐसा क्या छुपा है जिसको कई वर्षों से छिपाया जा रहा है। फिर यदि मुगलकार इतना ही समृद्ध था तो ईरान या फिर इराक में कोई ताजमहल या कुतुबमीनार क्यों नहीं है। 

इतिहासकार जांच के पक्ष में 
उनका कहना है कि ताजमहल वास्तव में भोलेनाथ का मंदिर है। इसे तेजोमहालय के नाम से ही जाना जाता था। इस पर मुगल आक्रांता ने कब्जा कर इसे मकबरा बनवा दिया। मुगलों ने भारत में सांस्कृतिक आक्रमण किया और अनेकों मंदिरों को तोड़ा। इस बीच उन्होंने इतिहासकार पीएन ओक की पुस्तक का भी जिक्र किया। कहा गया कि उसमें जो तथ्य दिए गए हैं सिर्फ उन्हीं की जांच मात्र से स्पष्ट हो जाएगा कि ताजमहल वास्तव में शंकर जी का मंदिर था या नहीं। वहीं कई अन्य इतिहासकार भी इस बात के पक्ष में हैं कि आखिर जांच में हर्ज ही क्या है। अगर किसी बात को लेकर कई लोगों के जहन में शंका है तो उसकी जांच हो जाने से क्या दिक्कत है। जांच में सच खुद ब खुद निकलकर सभी के सामने आ जाएगा। 

Latest Videos

मुगलों से पहले भी हुआ संगमरमर का इस्तेमाल
इतिहासकार इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हैं कि बार-बार कहा जाता है कि मुगलों ने ही संगमरमर का प्रयोग प्रारंभ किया था। हालांकि हजारों साल पहले पुराने माउंटआबू स्थित दिलवाड़ा के जैन मंदिर में भी संगमरमर का उपयोग किया गया था। मुगलों के द्वारा अनेकों ऐसे मंदिरों को तोड़ा गया और उन पर कब्जा किया गया। इसी में आगरा का तेजोमहालय भी है। लिहाजा इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। 

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके

हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- अगर मंत्री ने न किया होता ये काम तो शायद न होता लखीमपुर खीरी कांड

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara