आयकर विभाग ने लधानी ग्रुप के 40 ठिकानों पर मारा छापा, टीम के हाथ लगे अहम सुराग, जारी है सर्च अभियान

Published : Oct 08, 2022, 12:06 PM IST
आयकर विभाग ने लधानी ग्रुप के 40 ठिकानों पर मारा छापा, टीम के हाथ लगे अहम सुराग, जारी है सर्च अभियान

सार

आयकर विभाग की टीम ने लधानी ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। इस छापे की जानकारी किसी भी स्थानीय अधिकारी को पहले से नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि कंपनी की अघोषित आय करोड़ों में पहुंच सकती है।

लखनऊ: आयकर विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार को कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी, बॉटलिंग प्लांट कारोबारी गुलाब चंद लधानी के 40 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा टीम ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान कार्रवाई में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों का सहयोग लिया गया। बता दें कि आगरा में लाजपत कुंज स्थित गुलाब चंद लधानी के घर पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरूकर दी थी। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। आयकर अधिकारियों के अनुसार, दो से तीन दिनों तक इन ठिकानों पर सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। 

एक साथ कई जगहों पर मारा छापा
आयकर विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा, उन्नाव के नबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि टीम को आगरा कार्यालय से कंपनी के कागजात मिले। जिसके बाद इस कागजातों के आधार पर दोपहर बाद अन्य शहरों में लिंक सर्वे किए गए। जहां पर कंपनी के प्रतिष्ठान थे। इससे पहले लधानी ग्रुप सिविल इंजीनियरिंग कारोबार में था। सरयू पर राम की पैड़ी का निर्माण करने वाली इस कंपनी ने बाद में साफ्ट ड्रिंक बनाना शुरूकर दिया। इसके बाद कंपनी ने कोका कोला के साथ बाटलिंग प्लांट और ड्रिंकिंग वाटर का कारोबार शुरू किया। 

देर रात तक जारी रही कार्रवाई
कारोबार बढ़ने के साथ ही लखनऊ में रिवरसाइड मॉल, मल्टीप्लेक्स और आयनक्स आदि में भी कंपनी शामिल हैं। जांच के दौरान जमीन की भारी खरीद-फरोख्त के डॉक्यूमेंट्स आयकर विभाग की टीम के हाथ लगे हैं। इस कंपनी ने हाल ही में कई शहरों की जमीन खरीदी है। इसके अलावा विभाग को यह भी जानकारी मिली है कि लधानी ग्रुप ने अयोध्या, नोएडा और आगरा के अलावा देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है। टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान सभी प्रतिष्ठानों में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया। इसके बाद देर रात तक उन प्रतिष्ठानों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सभी कर्मचारी प्रतिष्ठान के अंदर ही रहे और उनका मोबाइल भी जमा करवा लिया गया था। 

करोड़ों में पहुंच सकती है अघोषित आय 
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कंपनी की अघोषित आय करोड़ों में पहुंच सकती है। वहीं विभाग द्वारा की गई यह एक बड़ी कार्रवाई भी साबित हो सकती है। आयकर अधिकारियों की टीम ने संजय प्लेस ऑफिस से कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए हैं। वहीं टीम के हाथों कई ऐसे कागजात लगे हैं जिनसे बड़े पैमाने पर हुई बिक्री की जानकारी मिली है। आयकर विभाग की टीम के अलावा इस कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी की टीम भी सहयोग कर रही है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के अमृत बॉटलर्स, रामनगर, बरेली, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ और आगरा स्थित घर पर कई गाड़ियां भरकर दस्तावेज मिले हैं। दिल्ली आयकर कार्यालय की टीम रात में ही शहर आ गई थी। लेकिन लधानी ग्रुप पर छापे की किसी को भनक भी नहीं लगने दी गई। जब टीमें उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंची तो स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई। 

8 ठिकानों पर बरामद हुई नगदी
इससे पहले साल 2013 में भी लधानी ग्रुप पर छापा पड़ा था। लधानी ग्रुप के खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत की गई थी। जिसके बाद आयकर विभाग के छापों में नगदी और हवाला कारोबार का पता चला है। लधानी ग्रुप के राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के घर और 40 प्रतिष्ठानों पर छापे में नगदी और हवाला कारोबार की जानकारी विभाग को मिली है। फिलहाल अधिकारियों द्वारा नकदी की मात्रा के बारे में अभी तक नहीं बताया गया है। रुपयों के लेनदेन और इससे जुड़े कई कागजात और रिकॉर्ड भी बरामद किे गए हैं। 8 ठिकानों पर नकदी बरामद की गई है। जिसकी गिनती देर रात तक जारी रही। 

आयकर विभाग ने लधानी ग्रुप के ठिकानों पर मारा छापा, लखनऊ समेत कई जिलों में पहुंची टीमें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल