आगरा: तेल माफिया के कहर से परेशान हुई कारगिल शहीद की मां, एडीजी से लगाई मदद की गुहार 

आगरा में कारगिल शहीद की मां ने एडीजी से मदद की गुहार लगाई है। मां का आरोप है कि उनके बेटे के नाम पर मिले पेट्रोल पंप पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2022 5:42 AM IST

आगरा: जनपद में कारगिल शहीद धर्मवीर सिंह की मां ने एडीजी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा कि तेल माफिया उनके बेटे के नाम पर मिले पेट्रोल पंप को कब्जाना चाहते हैं। उनके इशारे पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले को लेकर एडीजी राजीव कृष्ण ने उन्हें न्यायपूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में पीड़िता ने दबंगों पर कई आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठाए हैं। 

2017 में घटतौली के शक में हुआ था मुकदमा
गौरतलब है कि कारगिल शहीद धर्मवीर सिंह के नाम पर खंदौली में हाथरस रोड पर पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप पर उनकी मां रह रही हैं। उन्होंने अपने प्रार्थनापत्र में कहा कि वर्ष 2017 में तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक ने सिर्फ घटतौली के शक के आधार पर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद 6 फरवरी 2022 को विवेचक के द्वारा तथ्यों के आभाव में जिलाधिकारी की अनुमति पर इन मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी गई। 

Latest Videos

फर्जी मुकदमें की साजिश में फंसाने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि तेल माफिया की शह पर ही पुलिस मुकदमे में अग्रिम विवेचना कर उनके खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में लगी हुई है। आरोप है कि तेल माफिया के द्वारा पहले ही उन पर पेट्रोल पंप उसे देने को लेकर दबाव बनाया था। हालांकि पेट्रोल पंप उन्हें न दिए जाने पर अधिकारियों के साथ मिलकर उसे सील करवा दिया गया। इसके बाद अब उन्हें मुकदमे में फंसाने की साजिश भी रची जा रही है। 

PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?