आगरा में कारगिल शहीद की मां ने एडीजी से मदद की गुहार लगाई है। मां का आरोप है कि उनके बेटे के नाम पर मिले पेट्रोल पंप पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं।
आगरा: जनपद में कारगिल शहीद धर्मवीर सिंह की मां ने एडीजी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा कि तेल माफिया उनके बेटे के नाम पर मिले पेट्रोल पंप को कब्जाना चाहते हैं। उनके इशारे पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है। मामले को लेकर एडीजी राजीव कृष्ण ने उन्हें न्यायपूर्ण कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में पीड़िता ने दबंगों पर कई आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठाए हैं।
2017 में घटतौली के शक में हुआ था मुकदमा
गौरतलब है कि कारगिल शहीद धर्मवीर सिंह के नाम पर खंदौली में हाथरस रोड पर पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप पर उनकी मां रह रही हैं। उन्होंने अपने प्रार्थनापत्र में कहा कि वर्ष 2017 में तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक ने सिर्फ घटतौली के शक के आधार पर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद 6 फरवरी 2022 को विवेचक के द्वारा तथ्यों के आभाव में जिलाधिकारी की अनुमति पर इन मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत कर दी गई।
फर्जी मुकदमें की साजिश में फंसाने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि तेल माफिया की शह पर ही पुलिस मुकदमे में अग्रिम विवेचना कर उनके खिलाफ चार्जशीट की तैयारी में लगी हुई है। आरोप है कि तेल माफिया के द्वारा पहले ही उन पर पेट्रोल पंप उसे देने को लेकर दबाव बनाया था। हालांकि पेट्रोल पंप उन्हें न दिए जाने पर अधिकारियों के साथ मिलकर उसे सील करवा दिया गया। इसके बाद अब उन्हें मुकदमे में फंसाने की साजिश भी रची जा रही है।