6 दिसंबर को लेकर अलर्ट आगरा पुलिस, सड़कों पर नहीं होगी नमाज, 40 लोगों को काला दिवस मनाने की आशंका पर नोटिस

Published : Dec 05, 2022, 10:43 AM IST
6 दिसंबर को लेकर अलर्ट आगरा पुलिस, सड़कों पर नहीं होगी नमाज, 40 लोगों को काला दिवस मनाने की आशंका पर नोटिस

सार

आगरा में 6 दिसंबर को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इस बीच 40 लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। पुलिस ने साफतौर पर कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं अदा की जाएगी। 

आगरा: ताजनगरी में 6 दिसंबर को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं। रविवार को मंटोला थाने में शांति समिति की बैठक भी की गई और अधिकारियों ने लोगों से शासन के आदेश का अनुपालन करने के लिए कहा। धारा 144 लागू होने की जानकारी भी लोगों को दी गई। लोगों से अपील की गई कि वह सड़कों पर नमाज न अदा करें। एलआईयू के पास सूचना थी कि कुछ लोग काला दिवस मना सकते हैं। इसी के चलते 40 लोगों को नोटिस दिया गया है।

सड़कों पर नमाज न अदा करने की हुई अपील
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने शांति समिति के साथ बैठक की गई। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश का अनुपालन कराने को लेकर लोगों को जागरुक किया गया। यह सभी की जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। कई जगहों पर सड़कों पर नमाज अदा की जाती थी जिसको लेकर सूचना जारी की गई है। लोगों से कहा गया है कि मस्जिद में ही नमाज अदा की है। शांति समिति की बैठक में शामिल हुए लोगों को भी समझाया गया कि बाबरी प्रकरण को लेकर न्यायालय से फैसला आ चुका है और इसलिए अब इस मसले पर किसी भी प्रतिक्रिया से बचें। यदि कहीं पर भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया तो ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएम के यहां से होगी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई 
ज्ञात हो कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो चुकी है। यहां पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त ने कार्यभार भी संभाल लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आयुक्त समेत कमिश्नरेट के अन्य अधिकारियों की कोर्ट नहीं बनी है। इसी के चलते आयुक्त प्रणाली भी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई है। इसी कारण गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत अपराधियों के खिलाफ अन्य निरोधात्मक कार्रवाई फिलहाल पुरानी व्यवस्था के तहत ही डीएम के यहां से होंगी। वहीं अलर्ट के बाद कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल भी काफी अलर्ट है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण या लेख को लेकर भी तुरंत संज्ञान लेना का आदेश जारी किया गया है। 

अजब प्रेम की गजब कहानी: 45 साल की महिला को 25 साल के युवक से हुआ प्यार, थाने में हुई दोनों की शादी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द