आगरा पुलिस आरोपियों की सूची तैयार कर जुटा रही है संपूर्ण ब्योरा, 25 और गैंगस्टर की संपत्ति होगी कुर्क

आगरा पुलिस प्रशासन 25 और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पूरी तैयारी करने में लगी हुई है। पुलिस आरोपियों की सूची तैयार कर संपूर्ण ब्योरा जुटा रही है। जल्द ही इन गैंगस्टर पर कार्रवाई हो सकती है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 26, 2022 5:16 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही माफियाओं, अपराधियों, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद से राज्य में सभी जिलों में प्रशासन ने कार्रवाई की। यूपी सरकार ने बीस दिनों में सौ से अधिक बुलडोजर चलाकर 200 करोड़ से ज्यादा अवैध संपत्ति को धवस्त किया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिले में अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले 25 गैंगस्टरों पर जल्द ही पुलिस का डंडा चलने वाला है। प्रशासन सभी की सूची तैयार कर रहा है। जल्द ही अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी के आदेश मिलते ही होगी कार्रवाई
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संगठित गिरोह चलाकर वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इन सभी पर कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हो रही साथ ही मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे है। इतना ही नहीं आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। शहर में अवैध धन अर्जित कर संपत्ति बनाए जाने वाले लोगों पर चिह्नित रूप से कार्रवाई चल रही है। 

Latest Videos

उन्होंने आगे बताया कि तीन दिन पहले ही मंटोला में सट्टेबाज आरिफ के घर, प्लॉट, स्कूटर और खातों को कुर्क किया गया था। लेकिन अब 25 और गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं। उन सभी की संपत्ति की जांच कराई जा रही है। इनको चिह्नित किया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। उनका आदेश मिलते ही संपत्ति को कुर्क करने का कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। जिलाधिकारी के पास कुछ की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और इन सभी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।  

पूर्व में 12 गैंगस्टरों पर हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि पूर्व में शहर के 12 गैंगस्टरों पर संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है। शहर में सबसे ज्यादा संपत्ति प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के आरोपी विष्णु प्रकाश रावत की 24.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। इसके अलावा जोंस मिल परिसर में धमाके के आरोपी रज्जौ जैन की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई हुई थी। साथ ही भू माफिया और दवा की भी संपत्ति जब्त हो चुकी है। 

1. अमित मित्तल (पंचवटी कॉलोनी), 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त
2. राजेंद्र उर्फरज्जो जैन (पथवारी, छत्ता), 6.80 करोड़ की संपत्ति जब्त
3. राकेश कुमार (मूरहरा, एत्मादपुर), 83.35 लाख की संपत्ति जब्त
4. अनिल द्वारिका उर्फ अनिल सिंधी (काला महल, छत्ता), 80 लाख की संपत्ति जब्त
5. किशन कुमार अग्रवाल (लोहिया नगर, बल्केश्वर), 1.45 करोड़ की संपत्ति जब्त
6. चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता (तेज नगर, कमला नगर), 1.28 करोड़ की संपत्ति जब्त
7. भाव सिंह (डाक्टरपुरा, फतेहाबाद), पांच लाख की संपत्ति जब्त
8. शिवराम (जटपुरा, फतेहाबाद), 60 हजार की संपत्ति जब्त
9. सूर्यकांत गुप्ता (तेज नगर, कमला नगर), 67.95 लाख की संपत्ति जब्त
10. संजीव कुमार गुप्ता (न्यू आदर्श नगर), 37.94 लाख की संपत्ति जब्त
11. हेत सिंह (फतेहाबाद), 30 हजार की संपत्ति जब्त
12. विष्णु प्रकाश रावत (कहरई, ताजगंज), 24.51 करोड़ की संपत्ति जब्त

झांसी: राम जानकी मंदिर और जामा मस्जिद ने दिया भाईचारे का संदेश, आपसी सहमति से हटाए गए लाउस्पीकर

मंदिर की तरह बनेगा श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल, बिल्डिंग में बनेंगे सात शिखर

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

सपा नेता ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध के बाद कहा- दोबारा नहीं होगी गलती

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले