वृंदावन में मिला आगरा से किडनैप बच्चा, मासूम के रोने पर आरोपी ने पहले दिलाई चॉकलेट फिर अपने हाथ से खिलाया केला

आगरा से अगवा किए गए ढाई साल के मासूम मयंक को पुलिस ने वृंदावन से बरामद कर लिया है। आरोपी ने उसे घर के बाहर से किडनैप किया था। मामले में सीसीटीवी की मदद के अहम सुराग मिला। 

आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरैठा नंबर 2 से अगवा किए गए ढाई साल के मयंक को पुलिस ने मथुरा के वृंदावन से बरामद किया। एक युवक के द्वारा उसे घर के बाहर से अगवा कर लिया गया था। आरोपी ने बच्चे को अपने दोस्त को दे दिया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का सुराग मिला और उसी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मयंक के वापस मिलने के बाद उसके परिजनों ने खुशी की लहर देखी गई। 

दादी के पास ही बाहर आकर खेलने लगा था मयंक
गौरतलब है कि आजमपड़ा के सत्यम नगर के रहने वाले जयप्रकाश परचून का व्यापार करते हैं। मंगलवार की दोपहर को वह अपनी पत्नी मिथिलेश, मां कांता देवी, ढाई साल के बेटे मयंक और चार साल के निशांत के साथ अपनी ननिहाल दौरैठा नंबर दो गए थे। यहां शाम के समय कांता देवी घर के दरवाजे पर ही बैठी हुई थी तभी मयंक भी घर के बाहर दरवाजे के पास आकर खेलने लगा। कुछ देर बात ही वो लापता हो गया। काफी देर तक मयंक का पता न लगने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। 

Latest Videos

आरोपी ने मयंक को चॉकलेट और केला भी दिलाया 
शाम तकरीबन छह बजे से आसपास की गलियों और मोहल्लों में भी पड़ताल शुरू की गई। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाने लगे। इसी बीच एक युवक मयंक को गोद में लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने पड़ताल की तो युवक बच्चे को लेकर बड़े आराम से जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने दौरैठा से पृथ्वीनाथ फाटक तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बीच में दिखा कि मयंक के रोने पर आरोपी उसे एक दुकान से चॉकलेट भी दिलाता है। कुछ दूर आगे चलने पर वह उसे केला भी खरीदकर खिलाता है। आगे के सीसीटीवी चेक करने पर आरोपी ई-रिक्शा में मयंक को ले जाता हुआ दिखाई पड़ता है। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मथुरा के वृंदावन का निवासी मौसिम उस्मानी बच्चे को घर के बाहर से उठाकर ले गया था। वह सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आता है। वह भोगीपुरा होते हुए आगरा कैंट स्टेशन की ओर गया और यहीं से पुलिस को सुराग मिला। पुलिस ने आरोपी मौसिम और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। 

श्याम बन सलमान ने किशोरी को अगवा कर किया रेप, फिर चाकू की नोक पर पढ़ाया निकाह, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा