फिल्म जैसी है आगरा की रेप-अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से पहले लड़का-लड़की ने किया सबको हैरान

Published : May 11, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : May 11, 2022, 04:09 PM IST
फिल्म जैसी है आगरा की रेप-अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से पहले लड़का-लड़की ने किया सबको हैरान

सार

आगरा में रेप, अपहरण और शादी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया। परिजन बेटी के अपहरण की शिकायत कर वापस आए ही थे कि तभी एसएसपी के सामने पहुंच आरोपी और अपह्रता ने खुद के शादीशुदा होने का सबूत दिया।

आगरा: थाना कमलानगर में रेप, अपहरण और शादी का एक मामला सामने आया है। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। इस बीच नाबालिग से रेप के आरोपी में फंसे युवक को तकरीबन तीन साल पहले जेल की हवा खानी पड़ी। हालांकि कुछ माह के बाद जब वो छूटा तो कोर्ट के फैसले से ठीक पहले ये चौंकाने वाला मामला सामने आया। रेप के मामले में 31 मई को जिला अदालत से फैसला आना था। हालांकि उससे पहले ही आरोपी ने 10 मई को कथिततौर पर युवती का अपहरण कर लिया। फिर दोनों ने शादी कर ली। 

दोनों ने ही गुपचुप तरीके से रचाई शादी 
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लड़का-लड़की दोनों ही बालिग हैं। वह दोनों एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं। लेकिन लड़की के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। इसी बीच 10 मई को लड़का और लड़की दोनों ही सुबह से गायब थे। लड़की के घरवालों ने एक बार फिर से लड़के पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस मामले में केस दर्ज होते ही देर शाम एसएसपी के सामने दोनों पेश हो गए। उन्होंने कहा कि वह आर्य समाज में शादी कर चुके हैं। दोनों अब बालिग है। जिसके बाद पुलिस अब कोर्ट में उनका बयान करवाने की तैयारी में है। 

31 मई को आने वाला था कोर्ट का फैसला 
यह पूरा मामला बल्केश्वर का है। जहां पड़ोसी युवक-युवती आपस में प्यार करते थे। नाबालिग लड़की के परिजनों ने घर वालों ने लड़के पर रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद युवक पर रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। इसी माह 31 तारीख को कोर्ट का फैसला आने वाला था। हालांकि उससे पहले मंगलवार को युवती घर से गायब हो गई। उसके परिजनों ने थाने में जाकर तहरीर दी। शाम साढ़े पांच बजे युवक और उसके तीन परिजन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। हालांकि इसके बाद ही युवक-युवती ने एसएसपी के सामने पेश होकर शादी का सबूत दिया। 

मामले में लड़की के पिता ने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह चाहते हैं बेटी से उन्हें मिलने दिया जाए। वह सामाजिक रूप से दोनों की शादी करवा देंगे। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। लड़की के बयान दर्ज करवाए जाएंगे और न्यायालय के आदेश पर ही सुपुर्दगी होगी। 

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा