आगरा: बंद मकान से बदबू आने पर ग्रामीण घर का नजारा देख हुए दंग, इस हालत में फंदे से लटका मिला युवक का शव

आगरा में बंद मकान में युवक का शव फंदे से लटकता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि शव सड़ चुका था। हांलाकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ ननिहाल में रहता था। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार की सुबह बंद मकान में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक बीते गुरूवार से लापता था। यह घटना थाना मलपुरा क्षेत्र के गामरी गांव की है। दीपक के घर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें दीपक शर्मा के घर से बदबू आ रही थी। लेकिन मकान बंद था। जब बदबू तेज आने लगी तो आस-पड़ोस के लोगों ने घर में बनी खिड़की से झांककर देखा तो अंदर का नाजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बंद घर के अंदर दीपक का शव फंदे से लटक रहा था।

बीते गुरूवार से लापता था युवक
आगरा के गामरी गांव निवासी दीपक शर्मा (उम्र 26 वर्ष) पुत्र मुकेश शर्मा का शव बंद मकान में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। दीपक अपनी पत्नी के साथ अपने ननिहाल जगनेर में रहता था। गांव वालों के अनुसार, गुरूवार को आखिरी बार दीपक को गांव में देखा गया था। जिसके बाद से वह लापता था। घर में शव देख घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना मलपुरा पुलिस को दे दी। फंदे पर लटका दीपक का शव सड़ चुका था। दीपक के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

Latest Videos

पुलिस मान रही आत्महत्या का केस
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हांलाकि पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का केस मान रही है। परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

आगरा: युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ की हैवानियत, बिलखते पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'