राशन की दुकान पर बांटे जा रहे गेहूं और चावल का ऐसा इस्तेमाल देख चौंक जाएंगे आप

Published : May 04, 2022, 10:28 AM IST
राशन की दुकान पर बांटे जा रहे गेहूं और चावल का ऐसा इस्तेमाल देख चौंक जाएंगे आप

सार

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में सरकारी राशन की दुकान पर मिलने वाले गेहूं और चावल को नमकीन फैक्ट्रियों में खपाने का मामला सामने आया है। मुनाफे के लालच में यह पूरा खेल जिम्मेदारों की नाक के नीचे चल रहा है। 

आगरा: केंद्र और राज्य सरकार गरीब को अनाज वितरण में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। हालांकि आगरा से सामने आए एक मामले ने सभी की आंखे खोलकर रख दी है। यहां सरकारी गेहूं और चावल का इस्तेमाल गरीब के चूल्हे में न होकर नमकीन बनाने वाली फैक्ट्रियों में हो रहा है। सरकारी राशन की दुकान से लेकर फैक्ट्री तक पूरी एक चेन बनी हुई है। इस चेन के जरिए ही मुनाफे के लालच में गेहूं और चावल को यहां तक पहुंचाया जा रहा है। 

आरोपित पर पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा
ज्ञात हो कि 28 अप्रैल को जगदीशपुरा के बिचपुरी इलाके में पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापेमारी की थी। यहां से टीम को 350 बोरी चावल और 150 बोरी गेहूं बरामद हुआ था। मामले में गोदाम मालिक मलपुरा निवासी हेमेंद्र उर्फ गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस के अनुसार आरोपित पर पहले ही मलपुरा थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं। यह तीनों मुकदमें सरकारी राशन की खरीद फरोख्त से ही जुड़े हैं। 

मोटे मुनाफे के लालच में चल रहा पूरा खेल 
मामले को लेकर इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रवींद्र कुमार सिंह ने जानकरी दी कि पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। राशन को खरीदने के बाद इसे कहां-कहां बेचा जाता है इसको लेकर भी छानबीन जारी है। आरोप है कि गोदाम मालिक मोटे मुनाफे के लिए राशन को नमकीन बनाने वालों को बेच देता था। वहीं चावन को आटा चक्की वाले भी खरीदते हैं जिसे पीसकर गेहूं में मिलाया जाता है। ऐसे करने से रोटी और भी सफेद होती है। फिलहाल दलालों के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। 

मुजफ्फरनगर में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, स्वजनों की मांग- आरोपितों के घर पर चले बुलडोजर

दलित बस्ती में न बिजली का खंभा न कनेक्शन, फिर भी भेजा एक लाख से ज्यादा का बिल, जानिए क्या है पूरा मामला

सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा