प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

Published : May 04, 2022, 10:00 AM ISTUpdated : May 04, 2022, 11:26 AM IST
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

सार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या और गोहरी में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या में फरार बदमाशों को बुधवार की सुबह-सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें 3 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए तो वहीं सात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी में बीते 23 अप्रैल को शहर के थरवई थाना क्षेत्र में सामूहिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या और गोहरी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या में फरार चल रहे बदमाशों को बुधवार की सुबह फाफामऊ में पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस और क्राइम ब्रांच की तरफ से तीन बदमाश घायल हो गए। 

अंतर्राजीय गैंग का हुआ खुलासा
पांच लोगों की हत्या में शामिल बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में तीन को गोली लगने से जख्मी हो गए। पुलिस ने कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पैर में गोली लगी है। उनके पास से अवैध पिस्टल तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इतना ही नहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अंतर्राजीय गैंग का भी खुलासा हुआ है जो डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। गिरफ्तार बदमाशों ने पूर्व में किए गए वारदातों का भी खुलासा किया है।

पुलिस टीम को मिलेगा 25000 का इनाम
पुलिस के मुताबिक फाफामऊ के गोहरी में भी 21 व 22 नवंबर 2021 में हुई चार लोगों की हत्या और डकैती में भी यह बदमाश शामिल थे। इतना ही नहीं थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में 22/23 अप्रैल 2022 को 5 लोगों की हत्या और डकैती की घटना में इन्हीं बदमाशों के हाथ में था। इस खुलासे के लिए एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम को 25000 इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि बताया कि फाफामऊ थरवई दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले सात डकैत पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बाकी अन्य से पूछताछ जारी है। जल्द ही इनके बारे में बताया जाएगा।

एक महिला भी है शामिल, 13 सदस्य का हैं गैंग
एसएसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि यह गैंग बिहार के चार जिलों औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, भोजपुर और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र के 13 लोगों के द्वारा मिलकर चलाया जा रहा था। आगे कहते है कि पकड़े गए बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। यह गैंग काफी खूंखार तरीके से वारदातों को अंजाम देता था। इतना ही नहीं फाफामऊ क्षेत्र में इस गैंग ने दो सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देते हुए 9 लोगों की हत्या के बाद लूटपाट की थी। सबूत मिटाने के लिए घरों में आग भी लगा देते थे। इतना ही नहीं यह गैंग डकैती के साथ ही हत्या और महिलाओं से रेप को भी अंजाम देता था। 

भदोही में बेकाबू ट्रक ने पुलिसकर्मी समेत पांच को रौंदा, ट्रक चालक समेत कई गंभीर रूप से हुए घायल

बम की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने डायल 112 पर फोन करके दी थी जानकारी

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट