
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एत्माद्दौला इलाके में एक शख्स महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि युवती का वीडियो बनाकर आरोपी संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है। महिला द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोन पर शुरू हुई दोनों की बात
बता दें कि पीड़ित महिला जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 4 महीने पहले एक कॉल आया था। वह कॉल गलती से लगा था। लेकिन इसके बाद युवक ने इसे लगातार फोन करना शुरूकर दिया। बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम इमरान बताया था। युवक ने बताया कि वह जमुना ब्रिज, एत्माद्दौला का रहने वाला था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान ने 1 महीने पहले वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसने स्क्रीनशॉट ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने महिला को वह स्क्रीनशॉट उसके पति को भेजने की धमकी देने लगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि वह उसकी बात मानेगी तो वह कुछ नहीं करेगा। जिस पर महिला बुरी तरह डर गई। आरोपी इमरान फिर पीड़िका को वीडियो कॉल पर न्यूड होने का दबाव बनाने लगा। डर की वजह से महिला वीडियो कॉल पर न्यूड हो गई औऱ आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के अनुसार, पति और सास 20 दिसंबर को काम से कहीं बाहर गए थे। इस दौरान इमरान उसके घर आ धमका और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि आईटी सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट, ताज आने वाले विदेशी पर्यटकों को नई व्यवस्था का करना होगा पालन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।