रांग नंबर से आया फोन बन गया युवती के लिए मुसीबत, वीडियो कॉल पर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर किया रेप

यूपी के आगरा में युवक ने वीडियो कॉल पर महिला का अश्लील वीडियो बना कर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने परेशान होकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2022 4:16 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 10:40 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एत्माद्दौला इलाके में एक शख्स महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि युवती का वीडियो बनाकर आरोपी संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है। महिला द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

फोन पर शुरू हुई दोनों की बात
बता दें कि पीड़ित महिला जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर 4 महीने पहले एक कॉल आया था। वह कॉल गलती से लगा था। लेकिन इसके बाद युवक ने इसे लगातार फोन करना शुरूकर दिया। बातचीत के दौरान युवक ने अपना नाम इमरान बताया था। युवक ने बताया कि वह जमुना ब्रिज, एत्माद्दौला का रहने वाला था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होना शुरू हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान ने 1 महीने पहले वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसने स्क्रीनशॉट ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने महिला को वह स्क्रीनशॉट उसके पति को भेजने की धमकी देने लगा।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच
आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि वह उसकी बात मानेगी तो वह कुछ नहीं करेगा। जिस पर महिला बुरी तरह डर गई। आरोपी इमरान फिर पीड़िका को वीडियो कॉल पर न्यूड होने का दबाव बनाने लगा। डर की वजह से महिला वीडियो कॉल पर न्यूड हो गई औऱ आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के अनुसार, पति और सास 20 दिसंबर को काम से कहीं बाहर गए थे। इस दौरान इमरान उसके घर आ धमका और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि आईटी सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट, ताज आने वाले विदेशी पर्यटकों को नई व्यवस्था का करना होगा पालन

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!