निर्भया के दोषियों को खुद फांसी पर लटकाना चाहती हैं महिलाएं, राष्ट्रपति के नाम खून से लिखा लेटर

एक तरफ जहां तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है। वहीं, यूपी के आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मीना दिवाकर ने राष्ट्रपति के नाम अपने खून से पत्र लिखकर जिला प्रशासन को सौंपा है। इसमें उन्होंने निर्भया कांड के दोषियों को खुद फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2019 12:40 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh). एक तरफ जहां तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी चल रही है। वहीं, यूपी के आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मीना दिवाकर ने राष्ट्रपति के नाम अपने खून से पत्र लिखकर जिला प्रशासन को सौंपा है। इसमें उन्होंने निर्भया कांड के दोषियों को खुद फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है। 

महिलाओं की मांग, निर्भया के दोषियों को किया जाए उनके हवाले
शुक्रवार को मीना दिवाकर के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। महिलाओं की मांग है कि निर्भया के दोषियों को उनके हवाले कर दिया जाए। वे खुद अपने हाथों से दोषियों को फांसी के फंदे से लटकाना चाहती हैं।

Latest Videos

18 दिसंबर को जारी हो सकता है डेथ वारंट
निर्भया के दोषी अक्षय ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई है, जिसपर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस बीच निर्भया की मां ने भी एक याचिका लगाई। याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट में सुनवाई हुई। इस याचिका में निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। मामले में अब 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। 

दोषियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी
दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है। एडिशनल जज सतीश कुमार अरोरा ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिव्यू पिटीशन पर फैसले के बाद सुनवाई करेंगे।उधर, निर्भया की मां ने कहा, निर्भया की मां ने कहा, हम 7 साल से लड़ाई लड़ रहे हैं। एक हफ्ते और इंतजार कर सकते हैं। 18 दिसंबर को दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी होगा। 

कौन हैं निर्भया के चारों दोषी
1- मुकेश सिंह - निर्भया से गैंगरेप का दोषी मुकेश बस क्लीनर का काम करता था। जिस रात गैंगरेप की यह घटना हुई थी उस वक्त मुकेश सिंह बस में ही सवार था। गैंगरेप के बाद मुकेश ने निर्भया और उसके दोस्त को बुरी तरह पीटा था।
2- विनय शर्मा- निर्भया का दोषी विनय जिम ट्रेनर का काम करता था। वारदात वाली रात विनय बस चला रहा था। इसने पिछले साल जेल के अंदर आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी लेकिन बच गया।
3- पवन गुप्ता- पवन दिल्ली में फल बेंचने का काम करता था। वारदात वाली रात वह बस में मौजूद था। पवन जेल में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है।
4- अक्षय ठाकुर- यह बिहार का रहने वाला है। इसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली चला आया। शादी के बाद ही 2011 में दिल्ली आया था। यहां वह राम सिंह से मिला। घर पर इस पत्नी और एक बच्चा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल