गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पिता से भी पूछताछ जारी

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके साथ मुर्तुजा के पिता मुनीर मुर्तुजा से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट में रविवार की शाम को पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके प्रहार से दोनों जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उसके बाद लोगों की मदद से उस सिरफिरो को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा था। आरोपी मुर्तुजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की है। आरोपी मुर्तुजा रविवार शाम पीएससी के दो जवानों पर हमला कर सड़कों पर दौड़ता रहा जिससे जनता और पुलिस वाले उसे देख भागते रहे। इस बीच मुर्तजा ने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा भी लगाया।

मुर्तुजा के पिता से भी पूछताछ जारी 
इस घटना के बाद आरोपी के पिता मुनीर मुर्तुजा ने निजी चैनल से बातचीत में दावा करते हुए बताया कि मेरे बेटे अहमद मुर्तजा अब्बासी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका ऐसा हाल 2017 से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बेटे के अवसाद में रहने के बाद उसने मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की बात कही जिसके बाद पूरे मामले की जांच एटीएस टीम कर रही है। अहमद मुर्तजा अब्बासी से बयान लेने के बाद पुलिस अधिकारी उसके घर गए और उसके पिता मुनीर अहमद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। मुर्तजा का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था और अक्टूबर 2020 में वहां से गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बसा था। 

Latest Videos

अवनीश अवस्थी में प्रेस वार्ता में किए कई खुलासे
लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हमलावर व्यक्ति (मुर्तजा) आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया। इसे आतंकी घटना कहा जा सकता है। तो वहीं दूसरी ओर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि शाम लगभग सात बजे एक व्यक्ति मंदिर के गेट नंबर एक पर धारदार हथियार से हमला किया और धार्मिक नारे लगाए। प्रशांत कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पहले से हमले का अलर्ट था। पुलिस की सतर्कता से हादसा टला दो जवानों को गंभीर चोटें आईं। बड़ी साजिश रची गई थी।

पीएसी के जवानों को पांच लाख रुपये मिलेगा इनाम
अवनीश अवस्थी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की विवेचना यूपी एटीएस को सौंपे जाने का निर्देश दिया है। यूपी एटीएमस व यूपी एसटीएफ दोनों एजेंसियों को घटना का खुलासा करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही दोनों एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। अवनीश कहते है कि हमले को नाकाम करने वाले पीएसी के जवान गोपाल गौड़ व अनिल पासवान तथा नागरिक पुलिस के जवान अनुराग राजपूत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लांख रुपये इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा की है।

गोरखनाथ मंदिर पर हमले को यूपी पुलिस ने बताया गंभीर साजिश, ACS गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- आतंकी हमला

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हुए हमले पर बोले डिप्टी सीएम केशव- जांच के लिए दिए गए निर्देश, घटना बेहद निंदनीय

गोरखनाथ मंदिर में तैनात जवानों पर धारदार हथियार से हमला, बम से उड़ाने की मिल चुकी है धमकी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल