जानिए क्या है ओवैसी का प्लान? AIMIM की तीसरी लिस्ट में भी हिंदू उम्मीदवारों के नाम ने सभी को चौंकाया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गई इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। एक बार फिर से इस लिस्ट में हिन्दू प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 4:48 AM IST / Updated: Jan 20 2022, 10:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की ऐलान जारी है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार सभी को चौंका रहे हैं। यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। 
उम्मीदवारों की जारी की गई तीसरी लिस्ट में भी ओवैसी की ओर से हिंदू उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। यह एक बार फिर से चौंकाने वाला है। आपको बता दें की ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में भी हिंदू उम्मीदवार को टिकट दिया गया था। जारी तीसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है। इस सीट से हस्तिनापुर विधानसभा सीट से विनोद जाटव और रामनगर विधानसभा सीट से विकास श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया गया है। 

AIMIM की तीसरी लिस्ट में हैं यह नाम 
1. विनोद याद- हस्तिनापुर (मेरठ)
2. इमरान अंसारी- मेरठ सिटी (मेरठ)
3. शाकिर अली- बरौली (अलीगढ़)
4. दिलशाद अहमद- सिकंदराबाद (बुलंदशहर)
5. विकास श्रीवास्तव- रामनगर (बाराबंकी)
6. रिजवाना- नाकुर (सहारनपुर)
7. हफीज वारिस- कुंदर्की (मुरादाबाद)

Latest Videos

जानिए क्या है ओवैसी का प्लान 
जानकार बताते हैं कि ओवैसी पार्टी की ओर से हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट देकर कहीं न कहीं सभी धर्मों के लोगों का साथ दिखाकर वोट बटोरना चाहते हैं। इसी को लेकर वह क्षेत्रीय समीकरण व वोट बैंक के साथ भी बेहतर समन्वय बैठाना चाहते हैं। इसी को लेकर उनकी ओर से हिंदू उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया जा रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर