
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस सूची में बीजेपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) को भी चुनाव लड़ाने के लिए सीटों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने केशव के सिरधू विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। इसी सिलसिले में केशन मौर्य गुरुवार को सिराथू के कार्यकर्ताओं के साथा वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं।
बता दें कि सुबह 11.30 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वर्चुअल बैठक के जरिए क्षेत्र के बूथ, सेक्टर, शक्ति केंद्र, जिला पदाधिकारियों सहित 1100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस संवाद के जरिए केशव मौर्य वहां के मौजूदा हालात के बारे में भी कार्यकर्ताओं से जायजा लेंगे। इस वर्चुअल संवदा के लिए सिराथू के क्षेत्रीय कार्यालय में तैयारिया पूरी कर ली गई हैं।
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड ने सीएम योगी को उनके गृह क्षेत्र गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गृह क्षेत्र कौशांबी से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है. दरअसल, बीजेपी ने काफी मंथन के बाद सीएम और डिप्टी सीएम को उनके गृह जिले से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा है, ताकि इन सीटों पर उन्हें कोई खास मेहनत न करनी पड़े और आसानी से दोनों सीटें जीती जा सकें.
बता दें कि मौर्य 2012 में पहली बार सिराथू से ही भाजपा के विधायक चुने गए थे और उन्होंने सपा प्रत्याशी वाचस्पति को 26000 वोटों के अंतर से हराया था। वह उस वक्त प्रयागराज मंडल से भाजपा के इकलौते विधायक चुने गए थे।
3,65,153 मतदाता करेंगे किस्मत का फैसला
हालांकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू से चुनाव लड़ने से यह हॉट सीट हो गई है. इस सीट पर अभी सपा और बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि मौर्य के कद और जातीय समीकरण के हिसाब से सपा और बसपा को इस सीट से प्रत्याशी उतारने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। सिराथू विधानसभा सीट पर अगर जातीय समीकरण की बात करें तो यह भाजपा के लिए बेहद अनुकूल सीट मानी जा रही है। इस सीट पर अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता सर्वाधिक हैं। जबकि दूसरे नंबर पर पिछड़े वर्ग के मतदाता हैं. इस सीट पर हार-जीत का फैसला अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं के हाथ में रहता है. सिराथू में मौजूदा समय में 3,65,153 मतदाता हैं. इनमें पुरुष (1,95,660) और महिला (1,69,492) हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।