AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार को शामिल किया है। इस सूची में असदुद्दीन ओवैसी ने दो अनुसूचित जाति लोगों को जगह दी है।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां प्रचार के साथ-साथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। बसपा की ओर से छठें चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी व भागीदारी परिर्वतन मोर्चा ने अपनी दसवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों को शामिल किया है। ओवैसी ने राज्य के 6 जिलों के अंतर्गत आने वाली 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इस सूची में अशिया (भिनगा, श्रावस्ती), इरफान पठान (टाण्डा,अम्बेडकरनगर), मौ. शमीम (फेफना, बलिया), करमवीर आजाद (मेहनगर, आजमगढ़), मिर्जा अकरम बेग (सुल्तानपुर, सुल्तानपुर), तेरही राम (औराई, भदोही) को उम्मीदवार बनाया है। ओवैसी ने इस लिस्ट में 2 अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों को भी जगह दी है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले उम्मीदवारों की घोषणा की है। असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए अपना अलग मोर्चा बनाया है। उसी बैनर तले उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि ओवैसी की नजर उत्तर प्रदेश के मुसलमान वोटरों पर है। यदि मुस्लिम मतदाता उनपर भरोसा जताते हैं तो ओवैसी बड़ी-बड़ी पार्टियों को बड़ा चुनाव नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इससे पहले पार्टी की ओर से जारी नौवीं सूची में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से प्रीती मिश्रा को, सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट से इरफान अहमद मलिक, हरदोई जिले की संडीला सीट से मोहम्मद रफीक, लखीमपुर खीरी जिले की लखीमपुर सीट से मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी, गोरखपुर जिले के गोरखपुर ग्रामीण सीट से मोहम्मद इस्लाम, प्रयागराज जिले के इलाहाबाद उत्तर सीट से मोहम्मद अली, प्रतापपुर सीट से सैयद मोहम्मद मुंतजर, सोरांव सीट से सीताराम सरोज व आजमगढ़ जिले की गोपालपुर सीट से अब्दुल्लाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।