सार
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण की तारीख नजदीक आ चुकी है। पार्टियों का प्रचार के साथ चरण के अनुसार प्रत्याशियों को घोषित करने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए 54 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है । यूपी चुनाव में अकेले मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने आज छठें चरण की सूची जारी की। बसपा ने छठवें चरण के मतदान वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के नाम को फाइनल कर दिया है। बता दे कि छठवें चरण में दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्र में तीन मार्च को मतदान होगा।
बहुजन समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है। कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे। बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ में केन्द्रीय कैम्प कार्यालय से जारी इस सूची में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम हैं।
2017 में 19 पर बीएसपी ने हासिल की थी जीत
उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था। बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी। इसमें से बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी। कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के हिस्से में 5 सीटें थी।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
हॉट सीट करहल से यूपी चुनाव में BJP प्रत्याशी के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, लगा गंभीर आरोप
UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा- 30 साल में पहली बार कांग्रेस सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही