UP में टैक्स फ्री हुई तानाजी, अजय देवगन ने खुद सीएम योगी से की थी रिक्वेस्ट

Published : Jan 14, 2020, 11:55 AM IST
UP में टैक्स फ्री हुई तानाजी, अजय देवगन ने खुद सीएम योगी से की थी रिक्वेस्ट

सार

अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन ने इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया।

टैक्स फ्री होने से क्या होगया फायदा?
तानाजी रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ​सिर्फ 3 दिन में फिल्म ने 61.75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो अगर फिल्म इसी तरह लगातार कमाई करती रही तो ये इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी।

तानाजी में ये है स्टारकास्ट
ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी द अनसंग वॉरियर मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तानाजी पर बेस्ड है। फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं। 

दीपिका की फिल्म इन राज्यों में हुई टैक्स फ्री
तानाजी और दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक एक साथ रिलीज हुई थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में छपाक को टैक्स फ्री कर दिया गया था। कुछ लोगों ने दीपिका के जेएनयू जाने पर छपाक का विरोध और तानाजी देखने की अपील की थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत