UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा, 6000 महिलाओं ने किया दावेदारी के लिए आवेदन

Published : Jan 11, 2022, 12:26 PM IST
UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा, 6000 महिलाओं ने किया दावेदारी के लिए आवेदन

सार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने दावा किया है कि यूपी में चुनाव लड़ने के लिए अभी तक 9000 आवेदन आ चुके हैं और इनमें से 6000 महिलाओं के हैं। पार्टी ने इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिस पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई। 

लखनऊ: सभी दल चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। प्रत्याशियों की सीटों को लेकर मंथन जारी हैं। वही लड़की हुं लड़ सकती हुं (Ladki Hun Lad Sakti Hun) के स्लोगन के साथ आरे बढ़ रही कांग्रेस (Congress) ने 40 प्रतिशत महिलाओं को चुनाव में खड़ा करने की बात कही है। सोमवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Ghandhi) की अध्यक्षता में प्रत्याशियों को लेकर बैठक हुई थी। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि 6000 महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है और रोड शो, रैली पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है।

उम्मीदवारों से की मुलाकात 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने दावा किया है कि यूपी में चुनाव लड़ने के लिए अभी तक 9000 आवेदन आ चुके हैं और इनमें से 6000 महिलाओं के हैं। पार्टी ने इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिस पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई। पार्टी का मानना है कि इससे कार्यकर्ताओं में जोश रहेगा और सही उम्मीदवार ही आगे आएंगे। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र भंवर सिंह, सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा व वर्षा गायकवाड ने लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करने के लिए उम्मीदवारों से मुलाकात की। 

ऐसे चयनित होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
मंडलवार सभाओं में एक-एक प्रत्याशी से उसकी तैयारियों को पूछा और परखा गया। महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के बाद आवेदन लेने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई। पार्टी के नियमों के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी जिन नामों की सिफारिश करेगी, उसकी एक बुकलेट छपेगी और अंतिम निर्णय इन्हीं नामों पर ही होगा।  

डिजिटल मंच पर बीजेपी काफी मजबूत 
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने ये भी कहा कि डिजिटल मंच पर बीजेपी काफी मजबूत है। प्रियंका  ने अखिलेश की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा काफी समय से सोशल मीडिया पर खुद को मजबूत बनाने का काम कर रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो डिजिटल रूप से भाजपा को प्रचार-प्रसार करने में आसानी होगी। 

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा आरोप, कहा- गोशालाओं से कमाई करते हैं अफसर और BJP कार्यकर्ता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द