UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा, 6000 महिलाओं ने किया दावेदारी के लिए आवेदन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने दावा किया है कि यूपी में चुनाव लड़ने के लिए अभी तक 9000 आवेदन आ चुके हैं और इनमें से 6000 महिलाओं के हैं। पार्टी ने इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिस पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई। 

लखनऊ: सभी दल चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं। प्रत्याशियों की सीटों को लेकर मंथन जारी हैं। वही लड़की हुं लड़ सकती हुं (Ladki Hun Lad Sakti Hun) के स्लोगन के साथ आरे बढ़ रही कांग्रेस (Congress) ने 40 प्रतिशत महिलाओं को चुनाव में खड़ा करने की बात कही है। सोमवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Ghandhi) की अध्यक्षता में प्रत्याशियों को लेकर बैठक हुई थी। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि 6000 महिलाओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है और रोड शो, रैली पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है।

उम्मीदवारों से की मुलाकात 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने दावा किया है कि यूपी में चुनाव लड़ने के लिए अभी तक 9000 आवेदन आ चुके हैं और इनमें से 6000 महिलाओं के हैं। पार्टी ने इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का ऐलान किया है। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिस पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई। पार्टी का मानना है कि इससे कार्यकर्ताओं में जोश रहेगा और सही उम्मीदवार ही आगे आएंगे। सिर्फ यहीं नहीं बल्कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र भंवर सिंह, सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा व वर्षा गायकवाड ने लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करने के लिए उम्मीदवारों से मुलाकात की। 

Latest Videos

ऐसे चयनित होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
मंडलवार सभाओं में एक-एक प्रत्याशी से उसकी तैयारियों को पूछा और परखा गया। महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के बाद आवेदन लेने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई। पार्टी के नियमों के अनुसार, स्क्रीनिंग कमेटी जिन नामों की सिफारिश करेगी, उसकी एक बुकलेट छपेगी और अंतिम निर्णय इन्हीं नामों पर ही होगा।  

डिजिटल मंच पर बीजेपी काफी मजबूत 
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने ये भी कहा कि डिजिटल मंच पर बीजेपी काफी मजबूत है। प्रियंका  ने अखिलेश की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा काफी समय से सोशल मीडिया पर खुद को मजबूत बनाने का काम कर रही है। इस लिहाज से देखा जाए तो डिजिटल रूप से भाजपा को प्रचार-प्रसार करने में आसानी होगी। 

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा आरोप, कहा- गोशालाओं से कमाई करते हैं अफसर और BJP कार्यकर्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts