पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि 'बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलने वाला है'।वो लोग झूठ बोलने में जुटे हैं।किसान, नौजवान सभी तकलीफ में हैं और बीजेपी का हर नेता झूठ बोलने में लगा हुआ है।
हाथरस : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हाथरस के सिकंदराराऊ नगर पालिका के खेल मैदान पर आयोजित जनसभा में पहुंचे । अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए बोले-बीजेपी के लोगों की भाषा बदल गई है।पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए उन्होनें कहा कि 'बड़ा नेता बड़ा झूठ बोलने वाला है'।वो लोग झूठ बोलने में जुटे हैं।किसान, नौजवान सभी तकलीफ में हैं और बीजेपी का हर नेता झूठ बोलने में लगा हुआ है।गुजरात का एक और व्यापारी पैसा लेकर भागा गया।वो 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया।
सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर बोले
योगी जी के गर्मी शांत करने वाले बयान का पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि युवाओं को नौकरी देकर गर्मी शांत करेंगे ,11 लाख के जो पद खाली पडे हैं उनको हमारी सरकार आने पर भरे जायेंगे,पुरानी पेंशन बहाल कर सरकारी कर्मचारी को सुविधा देंगे, हींग का कारोबार विदेश तक पहुंचाने का काम करेंगे,डबल इंजन की सरकार ने बिजली कारखाने नहीं लगाए ।हम खाली पदों को भरने का काम करेंगे ,नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे ।शिक्षामित्रों,बीएड,टीईटी वालों पर लाठी चलावाई।हमारी सरकार उनकी समस्या दूर करने का प्रयास करेगी।
अखिलेश ने कहा- 22 हजार करोड़ रुपए लेकर उद्योगपति भाग गया ।अखिलेश गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है।ये भविष्य का, लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है ।साइकिल-हैंडपंप ने बीजेपी का दरवाजा बंद किया।कोरोना महामारी में सपा सरकार में शुरु की अम्बुलेंस ने किया काम।
धनंजय सिंह पर बोले अखिलेश, कहा- सरकार माफिया के लिए पिच तैयार कर रही है और माफिया क्रिकेट खेल रहा है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।