मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद शिवपाल यादव को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में अखिलेश

Published : Dec 14, 2022, 05:33 PM IST
मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद शिवपाल यादव को बड़ा गिफ्ट देने की तैयारी में अखिलेश

सार

मैनपुरी उपचुनाव में सपा को मिली जीत के बाद शिवपाल यादव की वापसी पार्टी में हो चुकी है। इसी बीच माना जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं। 

लखनऊ: यूपी में बीते दिनों हुए उपचुनाव के बाद प्रसपा का सपा में विलय हो चुका है। मैनपुरी में डिंपल यादव को मिली जीत के बाद शिवपाल यादव ने सपा ज्वाइन की और उनका कद भी बढ़ा है। हालांकि इस बीच चर्चाएं चल रही हैं कि अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी में वापस बुलाने के साथ ही आगे की रणनीति तैयार कर ली है। 

डिंपल की जीत में नहीं छोड़ी कोई भी कसर 
ज्ञात हो कि मैनपुरी उपचुनाव के दौरान डिंपल यादव ने ढाई लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। मुलायम के भाई, बेटे, बहू सभी ने मैनपुरी की जनता के बीच जाकर प्रचार किया और लोगों ने भी जमकर परिवार पर अपना प्यार लुटाया। सपा को वोट देकर डिंपल की जीत को ही लोगों ने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देना समझा। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद जनता ने उनकी बहू को ऐसा सम्मान देकर नेताजी के कामों को सूद समेत वापस किया। इस बीच शिवपाल यादव ने भी बहू डिंपल को जिताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।  जसवंतनगर से ही डिंपल ने वोटों के मामले में चाचा शिवपाल का भी रिकॉर्ड इस उपचुनाव के दौरान तोड़ दिया। 

शिवपाल यादव को रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं अखिलेश 
उपचुनाव में जीत और चाचा की पार्टी में वापसी के बाद अखिलेश यादव जल्द ही उन्हें रिटर्न गिफ्ट दे सकते हैं। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सेफ सीट से मैदान में उतारकर उन्हें संसद भेजने की तैयारी पार्टी कर रही है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वहीं पार्टी में भी उनके कद को और बढ़ाने की चर्चाएं भी इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों सपा के टिकट पर ही चुनाव जीतने के बाद शिवपाल यादव ने पार्टी में सम्मान न मिलने की बात कही थी। जिसके बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले उन्हें ससम्मान वापस अपने खेमे में लाया गया। सार्वजनिक मंचों और सभाओं के दौरान भी यह पूरा ख्याल रखा गया कि शिवपाल यादव का पूरा सम्मान किया जाए। 

SP प्रमुख अखिलेश यादव ने सांसद डॉ एसटी हसन की दी बड़ी जिम्मेदारी, जानें अब किस भूमिका में आएंगे नजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?