सपा नेताओं पर आयकर छापे पर बोले अख‍िलेश- कांग्रेस की राह पर बीजेपी, IT के बाद ED भी आएगी

आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक विशेष राजनीतिक दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापामारी की है। जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन चल रही है। लखनऊ में यह आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है। गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को  दो दिवसीय यात्रा पर रायबरेली पहुंचे थे। वह जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों पर जनसभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रायबरेली का सघन दौरा पहली बार देखने को मिला है। अखिलेश यादव ने रायबरेली में सपा सरकार के कई नेताओं पर चल रही ईडी की छापेमारी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अभी तो शुरुआत है चुनाव और नजदीक आने पर ED और CBI भी छापेमारी के लिए आएगी।

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्‍य बातें
1- आज यूपी में छापा मार दिया, आखिर चुनाव से पहले ही छापा क्यों? 
2- अगर कोई जानकारी थी पहले से उनके पास जब कभी उन्होंने सम्मिट किया होगा बैलेंस शीट तब भी छापा मार सकते थे? 
3- जैसे ही चुनाव करीब आया है, यह डिपार्टमेंट भी अब चुनाव लड़ने उतर आया है।
4- आप सच दिखाते हैं जानते हैं सच दिखाने पर क्या होता है? एक पत्रकार साथी ने केवल दाल में पानी दिखा दिया उसे जेल जाना पाना।
5- कोई भी इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। जो सरकार से टकराएगा सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
6- अभी तो ईडी और सीबीआई भी आएगी-अफवाहें फैलाई जाएगी, लेकिन साइकिल और रथ की रफ्तार कम नहीं होगी
7- उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी को हार सताएगी दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे
8- भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता बचेगा नहीं जो उत्तर प्रदेश में न आए
9- अभी तक इन्हीं का इंतजार था कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कब आएगा ?
10- अभी तो इनकम टैक्स आया है, ईडी आएगा, सीबीआई आएगी, न जाने कौन कौन सी संस्थाए आएंगी, अफवाहें फैलाई जाएगी, साजिश की जाएगी
लेकिन उसके बावजूद साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी रथ क़ी रफ्तार कम नहीं होगी उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना निश्चित है।

Latest Videos

सपा नेताओं के घर ED की छापेमारी
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एक विशेष राजनीतिक दल के फाइनेंसर के आवासों पर छापामारी की है। जिसमें मैनपुरी के मनोज यादव लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन चल रही है। लखनऊ में यह आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है। गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी को देख रही है। यूपी की जनता बदलाव चाहती है। BJP वाले लैपटॉप नहीं दे पाए। अब जनता यूपी में परिवर्तन चाहती है। उन्होने कहा, हम छोटे दलों को साथ ला रहे हैं। प्रसपा के साथ सपा का गठबंधन कर रहे है। समाजवादी पार्टी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी। जनता समाजवादी सरकार बनाएगी। भाजपा सिर्फ झूठ बोलना जानती है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुरवा बॉर्डर पर उनका स्वागत सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, उसके बाद वह बछरावां विधानसभा क्षेत्र के हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। बाद में वह अपने विजय रथ यात्रा से बछरावां विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए निकल पड़े।

'दांव सीखना है तो समाजवादी पार्टी से सीखो'

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय धार्मिक मुद्दों पर बोलते हैं। उन्होने कहा, दांव सीखना है तो समाजवादी पार्टी से सीखो। हमारे नेताजी खुद पहलवान रहे हैं। सबसे ज्यादा पहलवान समाजवादी पार्टी में हैं। अखिलेश ने कहा, BJP ने दिक्कत,किल्लत और जिल्लत दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा, हर बात झूठी है भाजपा सरकार झूट के फूल में कोई ख़ुशबू नहीं बची है। कोरोना काल में आक्सिज़न भी उपलब्ध भी नहीं कराई है अब तो सरकार ये कह रही है की आक्सिज़न की कमी किसी की मौत नहीं हुई है। डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है और 2022 में फेल होगी।

 6 विधानसभाएं कवर करेंगे अखिलेश

अखिलेश यादव 17 और 18 दिसंबर को रायबरेली में रहेंगे। 17 दिसंबर को अखिलेश तीन विधानसभाओं का दौरा करेंगे। इसमें बछरावां फिर हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरबख्श गंज में जनसभा करेंगे। इसके बाद सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में भी उनकी सभा है। सदर विधानसभा क्षेत्र के PWD गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 18 दिसंबर को अखिलेश सदर विधानसभा क्षेत्र, ऊंचाहार और अंत में सलोन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करके वापस लखनऊ लौट जाएंगे।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts