अयोध्या में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा- सरकार दोषियों को बचाना क्यों चाहती

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज पीड़िता के परिवार से मिला हूं और उन्हें विश्वास दिलाया कि सपा इनके साथ है, कानूनी और आर्थिक मदद करेगी। अखिलेश यादव अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, योगी सरकार की कानून व्यवस्था को फेल बताया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 9:59 AM IST

लखनऊ: अयोध्या में पांच साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोषी पर कार्रवाई न होने के चलते सरकार पर कई सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार अभी तक नहीं जागी है। पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। पीड़ित परिवार न्याय चाहता है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?

अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज पीड़िता के परिवार से मिला हूं और उन्हें विश्वास दिलाया कि सपा इनके साथ है, कानूनी और आर्थिक मदद करेगी। अखिलेश यादव अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, योगी सरकार की कानून व्यवस्था को फेल बताया। उन्होंने कहा, अयोध्या में दुखद घटना घटी है, एक पांच साल की बेटी के साथ ऐसी घटना घटी की आज वो अस्पताल में हैं। अगले एक साल तक उसका इलाज चलेगा। दोषी व्यक्ति को सरकार पता नहीं क्यों बचाना चाहती है?

Latest Videos

पुलिस ने की थी कार्रवाई
अयोध्या के खाकी अखाड़ा मोहल्ले में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना के आरोपी को पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय के मुताबिक अभियुक्त ने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। आरोपी की ही शिनाख्त पर बच्ची के रक्त लगे उसके कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। एसएसपी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर किसी अन्य की संलिप्तता सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी। 

ये था मामला
16 मार्च की रात को पीड़ित बच्ची पड़ोसी के यहां आयोजित भोज में शामिल होने गई थी और बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान टेंट हाउस के एक श्रमिक ने बच्ची को बुलाया और अपने साथ दूर सुनसान जगह ले जाकर हैवानियत की घटना को अंजाम दे डाला। बच्ची की चीखपुकार पर जब लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया। लोगों ने बच्ची को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। 

डिप्टी सीएम से लिपट कर रोया दिवंगत सफाई कर्मचारी का भाई, ब्रजेश पाठक बोले- सुरक्षा उपकरण नहीं तो सफाई नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma