अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए BJP से जताई उम्मीद, कहा- पहले की तरह झूठ नहीं बोलेगी, अपने वादे को करेगी पूरा

यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। हम उम्मीद करते हैं कि अबकी पहले की तरह से झूठ नहीं बोलेगी और अपना वादा पूरा करेगी।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में दोबारा वापसी की है। लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यह पार्टी की ऐतिहासिक जीत रही है। भारतीय जनता पार्टी हमें पीछे करना चाहती थी, लेकिन जनता ने हमारा सम्मान बढ़ाया है। जनता ने हमारी नीतियों को समर्थन दिया है। सरकार भले ही नहीं बनी, लेकिन हमारी सीट और वोट दोनों में बढ़ोत्तरी हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। हम उम्मीद करते हैं कि अबकी पहले की तरह से झूठ नहीं बोलेगी और अपना वादा पूरा करेगी।

कई जगह काउंटिंग रोकने से सपा प्रत्याशी है हारे
अखिलेश यादव ने इस दौरान ईवीएम के सवाल पर बोला कि इस पर बहस नहीं लेकिन कई जगह काउंटिंग रोकी गई। इस वजह से हमारे प्रत्याशी को हराया गया। ऐसा ही कुछ वाराणसी दक्षिण की सीट पर हुआ था। वहां पर 20 राउंड तक हम जीत रहे थे, लेकिन 25वें राउंड में 10 हजार वोटों से हरा दिया गया। जिसका ऑडियो और वीडियो दोनों वायरल हुआ था।

Latest Videos

अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव हारे नहीं हैं। समाजवादी पार्टी जानती है कि आगे हमारा वोट व सीट कैसी बढ़ेगी और भारतीय जनता पार्टी घटेगी। 
समाजवादी पार्टी का महंगाई, बेरोजगारी मुद्दा होगा। जिसे हमने अपने मेनिफेस्टो में भी इसे शामिल किया था। युवा चाहता भी था कि सपा की सरकार बने और नौकरी मिले। 

कश्मीरी पंडितों के लिए बने कमेटी
सपा मुखिया कहते है कि चुनाव परिणाम की समीक्षा पर बहस न हो इसलिए कश्मीर फाइल्स रिलीज कर दी गई। अखिलेश कहते है कि इस फिल्म से होने वाले मुनाफे से कश्मीरी पंडितों को स्थापित करने की जरूरत है। इसके लिए जो भी कमेटी बने उसमें पॉलिटिकल लोगों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए। कमेटी में कश्मीरी पंडित हों, ताकि वह अपने स्तर से धन खर्च कर सकें।

भाजपा सरकार की नाकामी के हैं तमगे 
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सबसे अधिक कुपोषण में उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है तथा बाल व किशोर मृत्यु दर श्रेणी में पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे खराब स्थिति में है। ये भाजपा सरकार की नाकामी के तमगे हैं। उन्होंने एक अखबार की क्लिपिंग भी पोस्ट की जिसमें दावा किया गया कि यूपी देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है। शपथ ग्रहण में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि जा सकूंगा, क्योंकि न्योता नहीं मिला है। 

ओमप्रकाश सपा के साथ मजबूती से है खडे़
ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह की मुलाकात के बारे में कहा कि यह भाजपा वालों की न्यूज हो सकती है। ओमप्रकाश आज भी सपा के साथ मजबूती से खड़े हैं। विधान परिषद चुनाव पर कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमें इस बार प्रशासन से भी लड़ना पड़ेगा।भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के बारे में कहा कि भाजपा की सूची में जातिवादी सोच दिख रही है। हम जारी करते तो जातिवादी हो जाते। गौरतलब है कि यह सारी बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बगैर किसी पूर्व सूचना के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचकर कही है। 

नीति आयोग की रिपोर्ट पर अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- पूरे देश में यूपी सबसे खराब स्थिति में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल