मथुरा में बोले अखिलेश यादव- यूपी चुनाव में जयंत मेरे साथ आए तो बढ़ गया बीजेपी का दर्द

यूपी चुनाव को लेकर मथुरा में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन सरकार में आया तो युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा जयंत मेरे साथ आए इससे बीजेपी का दर्द बढ़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 12:31 PM IST

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में मांट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने संयुक्त सभा को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन ऐतिहासिक परिणाम देना है। हमने अलीगढ़ में कह दिया है कि एक ताला अच्छा बनवा दो। इस बार हैंडपंप और साइकिल मिलकर भाजपा का दरवाजा बंद कर ताला लगा देंगे। हम ऐसा ताला बनवा रहे हैं जिसकी कोई दूसरी चाभी भी नहीं होगी। 

'जब-जब ऐसी ताकत साथ आईं तो बदलाव हुआ है'
अखिलेश ने कहा कि गठबंधन में दो दल एक साथ आए हैं। जब-जब ऐसी ताकत एक साथ हुई हैं तो पूरी राजनीति में बदलाव आया है। ये जो हवा चल रही है वह बदलाव की हवा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोगों को हमसे ज्यादा तकलीफ जयंत चौधरी से है। हमसे जो तकलीफें थी वह तो हैं लेकिन तकलीफ ये बढ़ गई कि जयंत साथ आ गए। मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि समाजवादी लोग जिसे एक बार साथ ले लेते हैं उसका साथ कभी भी नहीं छोड़ते। जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं यह गठबंधन उनकी गर्मी निकाल देंगे। हम लोग सत्ता में आए तो भर्ती निकालेंगे।

गठबंधन की सरकार में युवाओं को मिलेगी नौकरी 
मौजूदा सरकार पर हमलावर होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है। सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है। गठबंधन की सरकार बनाएं हम युवाओं को नौकरी देंगे। इसके लिए चाहे हमें ज्यादा भर्ती निकालना पड़े या उम्र में छूट देना पड़े, हम सब करेंगे।  

किसानों की समस्याओं का किया जिक्र 
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हमारे किसानों को खाद नहीं दे पाई। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा हुआ था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाबा मुख्यमंत्री कमाल के हैं बताईए आप इन्हें हटाएंगे या नहीं। इसके पास झूठ बोलने और झगड़ा करने के अलावा कोई काम ही नहीं है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बागपत में भरी हुंकार, कहा- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup