यूपी चुनाव: विपक्षी दलों पर बरसे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले- ' देश के विकास की जगह अपने परिवार का किया विकास

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में योगी ने गुंडे व माफियाओं का सफाया कर दिया है। जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने कभी देश के विकास की परवाह नहीं की, उन्होंने केवल अपने परिवार के विकास की परवाह की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 12:09 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 05:49 PM IST

हापुड़: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं और चुनावी अभियान सभी राजनीतिक दलों का तेजी से चल रहा है। जिसमें बीजेपी (BJP), सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) पूरा जोर लगाती नजर आ रही है। लेकिन बीजेपी के हाथों से यूपी की सत्ता न जाए इसलिए पार्टी के सभी दिग्गज नेता प्रदेश में प्रचार करने में जोरो से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) शनिवार को हापुड़ में मौजूद रहे। वहां उन्होंने मोदीनगर रोड में जनसभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में योगी ने गुंडे व माफियाओं का सफाया कर दिया है। जेपी नड्डा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने कभी देश के विकास की परवाह नहीं की, उन्होंने केवल अपने परिवार के विकास की परवाह की, उनके पास सीमित दृष्टि है। पीएम गरीब कल्याण योजना से आज किसी भी गरीब व्यक्ति को खाने की कोई कमी नहीं है। आज यूपी में पांच एयरपोर्ट हैं। यही फर्क है भाजपा और विपक्ष में। 

जेपी नड्डा कहते है कि मोदी- योगी सरकार पूरी तरह से गरीबों को समर्पित सरकार है। भाजपा सरकार दलितों, पिछड़ों, महिलओं और किसानों के हित में काम कर रही है। उनको पूरी तरह से समर्पित है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। विपक्ष को देश व प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है। इसके साथ ही वो कहते है कि आप हमारे कार्यक्रमों को देखिए उसमें भारत की तस्वीर और तकदीर को बदलने में और योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज हमें एक उभरता हुआ उत्तर प्रदेश दिखता है।

जनधन खातों में पहुंची थी 500-500 रुपये की रकम
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में गरीब व असहाय लोगों के खाते में 500-500 रुपये की रकम पहुंची थी। भाजपा सरकार ने कठिन समय में भी गरीब लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया था। यूपी में 42 लाख आवास बने और गरीबों को छत मुहैया कराने का श्रेय मोदी व योगी सरकार को ही जाता है। अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में चुनाव में हेल्थ सिक्योरिटी मुददा होता है और प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों को हेल्थ सिक्योरिटी दी है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रोड शो में बोलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, 'रोजगार के मुद्दे पर होगा यूपी चुनाव'

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बागपत में भरी हुंकार, कहा- एक ओवैसी मारोगे तो लाखों पैदा होंगे

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसियों को एक शर्त के साथ PM मोदी ने दी खुली छूट
NEET पेपर लीक पर राज्यसभा में देश के युवाओं को PM मोदी का बहुत बड़ा आश्वासन
PM Modi ने कांग्रेस पर लगाया एक और गंभीर आरोप #shorts #PMModi #Congress
हाथरस हादसा: सबसे ज्यादा भगदड़ धार्मिक आयोजनों में ही क्यों? ये हैं 5 बड़ी वजह
जगदीप धनखड़ का मन दुखीः 'नेता विपक्ष सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गए हैं'