यूपी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अखिलेश यादव ने सौंपा नामांकन, रामगोपाल व तेज प्रताप रहे मौजूद

Published : Jan 31, 2022, 12:31 PM ISTUpdated : Jan 31, 2022, 01:47 PM IST
यूपी चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अखिलेश यादव ने सौंपा नामांकन, रामगोपाल व तेज प्रताप रहे मौजूद

सार

अखिलेश यादव के करहल से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से यह सीट हॉट सीट बनी हुई है। भाजपा की ओर से अभी तक यहां से प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी नहीं किया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं भाजपा अपनी अगली सूची में करहल से प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। फिलहाल देखना होगा की पार्टी अखिलेश यादव के सामने किस नेता को चुनावी मैदान में उतारती है। 

मैनपुरी:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके लिए वह मैनपुरी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा। यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) में मैनपुरी की करहल सीट (Mainpuri Karhal) से नामांकन दाखिल करने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सैफई से सोमवार की सुबह निकले। जब वह नामांकन दाखिल करने के लिए निकले तो कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। अखिलेश यादव करहल कस्बा होते हुए मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे। अखिलेश यादव के साथ करहल से मौजूदा विधायक सोबरन सिंह यादव और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद दिखाई दिए। नामांकन के लिए निकलने पर अखिलेश ने ट्वीट भी किया। 

'ये नॉमिनेशन एक मिशन है'
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी!! जय हिन्द!!!'


भाजपा ने अभी तक नहीं उतारा करहल से प्रत्याशी 
नामांकन को लेकर अभी दो दिन ही शेष हैं। लेकिन गौर करने वाली बात है कि भाजपा ने अभी तक करहल से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा भी करहल से मजबूत कैंडिडेंट को ही चुनाव में उतारने की तैयारी में है। सूत्र बताते हैं कि अभी तक भाजपा को यहां से प्रत्याशी नहीं मिला है। अगर यह सच है तो माना जा रहा है कि एक क्षेत्रीय नेता पर ही भाजपा इस बार दांव लगाएगी।

आपको बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करहल से नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा अपनी अगली सूची में करहल से प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए