अखिलेश यादव बोले- झूठ और नफरत की राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी

Published : Dec 27, 2021, 08:42 PM IST
अखिलेश यादव बोले- झूठ और नफरत की राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा झूठ, अफवाह, नफरत और धोखे की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। सौ झूठ-सौ नेता, बार-बार बोलकर भाजपा सत्य को मारने की रणनीति पर काम कर रही है।   

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) के बयान को मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हो रहा है। इसको रोकने का भाजपा सहित किसी के बस की बात नहीं है, फिर भी इस संबंध में भाजपा के बड़े नेता अनर्गल बयानबाजी करते नजर आते हैं। 

झूठ और नफरत की राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी: अखिलेश
अखिलेश का निशाना गृहमंत्री अमित शाह पर था। अखिलेश ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा झूठ, अफवाह, नफरत और धोखे की राजनीति से बाज नहीं आ रही है। सौ झूठ-सौ नेता, बार-बार बोलकर भाजपा सत्य को मारने की रणनीति पर काम कर रही है। केंद्र से लेकर राज्य की दोनों डबल इंजन सरकारें इसी षड्यंत्रकारी रीतिनीति पर चल रही है। जनता में बढ़ते आक्रोश के चलते भाजपा को अब यह विश्वास होने लगा है कि वह चाहे लाख अनैतिक हथकंडे अपना ले राज्य की सत्ता में उसकी वापसी की उम्मीद नहीं रह गई है।

अपने विकास का काम नहीं गिना सकती बीजेपी
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने विकास काम नहीं गिना सकती, इसलिए वह जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब दुबारा सत्ता में आने का ख्वाब देखना छोड़ दे, क्योंकि लोगों ने समाजवादी पार्टी को ही अब सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है। भाजपा की तरह समाजवादी पार्टी अनर्गल बयानबाजी करने और साजिशें रचने में विश्वास नहीं करती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट
रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!