'सांड से लड़कर मौत' पर मुआवजे का ऐलान कर घिरे अख‍िलेश यादव, सोशल मीड‍िया पर उड़ रही है ख‍िल्‍ली

उन्नाव कार्यक्रम के बाद मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट से अखिलेश यादव के ऐलान से जुड़ा एक पोस्टर को पोस्ट किया गया। जो कि सोशल मीडिया और एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) मंगलवार को उन्नाव पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलने के साथ साथ अपनी सरकार बनने पर मुआवजा देने से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। उन ऐलानों में एक ऐलान सपा सरकार के दौरान सांड या साइकिल दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजा देने से जुड़ा हुआ था। उन्नाव कार्यक्रम के बाद मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट (Twitter account) से अखिलेश यादव के ऐलान से जुड़ा एक पोस्टर को पोस्ट किया गया। जो कि सोशल मीडिया (Social media) और एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है। 

जानिए, क्या है पोस्टर में खास
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @samajwadiparty की ओर से मंगलवार देर शाम  शेयर किए गए पोस्टर में अखिलेश यादव की ओर से किए गए दुर्घटना वाले ऐलान का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'सांड से लड़ कर दुर्घटना में मौत होने पर पांच लाख का मुआवजा देगी सपा सरकार'। सपा के ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया जिस यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि सपा सरकार में सांड से हुई दुर्घटना में मौत होने के दौरान 5 लाख का मुआवजा लेने के लिए पहले सांड से लड़ना पड़ेगा। 

Latest Videos

क्या बोले यूजर्स
 ऐलान से जुड़े इस पोस्टर पर लोगों ने जमकर अखिलेश यादव की खिंचाई की। किसी ने अखिकेश यादव के सेंस पर सवाल खड़ा किया तो किसी ने कहा, 'मेरी इच्छा थी सांड से लड़ना, अखिलेश भैया की घोषणा के बाद मैं सपा सरकार आने पर निश्चित रूप से सांड से लड़ूंगा'। एक यूजर ने लिखा कि गरीब आदमी अब परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सांड से लड़ेगा। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और उनके एलान से जुड़े कई मीम्स भी बनाए गए। नीचे देखिए, ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं- 

 

उन्नाव में अखिलेश यादव ने किया था ऐलान
उन्नाव के जीआईसी मैदान में समाजवादी रथ यात्रा के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे साइकल से चलने वालों के लिए अलग से रास्ता दिया था, वह रास्ता भी खत्म कर दिया। बड़ी संख्या में मजदूर भाई और किसान भाई साइकल से चलते हैं कभी -कभी ऐक्सिडेंट से जान चली जाती है। साइकल से ऐक्सिडेंट होने पर जान जाएगी तो सपा की सरकार बनने पर 5 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।' अखिलेश ने आगे कहा न सिर्फ साइकल से मौत बल्कि अगर साड़ के हमले से किसी की मौत हुई तो भी 5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि आज जब मैंने अखबार उठाकर देखा तो उसमें खबर थी कि कानपुर देहात की तरफ एक साड़ ने बुजुर्ग महिला की जान ले ली।

उन्नाव में अखिलेश ने कहा- झूठी है भाजपा, मैंने किया था कानपुर मेट्रो का शिलान्यास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde