सार
माजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा है। यहां समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे।
उन्नाव: चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश का चुनावी रथ मंगलवार को उन्नाव पहुंचा। यहां पर वोटरों को लुभाने के लिए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कई ऐलान किए। उन्नाव के जीआईसी मैदान में सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार बनती है तो कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलेगी। अखिलेश ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला किया। अखिलेश ने कहा कि कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) का शिलान्यास मैंने किया। अब इसका श्रेय भाजपा ले रही है। इससे पता चलता है भाजपा कितनी झूठी है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी भी थे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने गलती से अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा है। यहां समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे।
अखिलेश ने किए कई ऐलान
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के उन्नाव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कई ऐलान किए। उन्नाव के जीआईसी मैदान में सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो कानपुर से उन्नाव तक मेट्रो चलेगी। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सांड़ के हमले से जिन लोगों की मौत होगी, उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, साइकिल दुर्घटनाओं में भी मरे हुए लोगों को 5 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देंगे।
लगातार झूठ बोलने का काम कर रही भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान की आय और नौजवान के रोजगार के लिए आज बीजेपी के पास जवाब नहीं है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सिर्फ लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है। जो सरकार ऑक्सीजन ना दे पाई हो उससे झूठी सरकार कौन सी हो सकती है। दिल्ली तक बड़े-बड़े विज्ञापन लगाए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा नहीं हुआ। जिस तरह महंगाई बढ़ी है उससे कमाई आधी हुई है। बिजली महंगी है, बोरी में चोरी हो रही। बिजली के कारखाने नहीं लगे। हॉस्पिटल में इलाज नहीं मिल रहा, लेकिन सरकार कोई इंतजाम नहीं कर पा रही है।
तैयारियों का जायजा लेने यूपी पहुंची EC की टीम ने कहा- विधानसभा चुनाव टालना संभव नहीं